गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में 70 विधायकों को इनकम टैक्स का नोटिस, कांग्रेस-भाजपा दोनों दल के नेता निपटने में जुटे

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में 70 से भी ज्यादा विधायकों को आयकर विभाग का ​नोटिस मिला है। ये नोटिस विधायकों की संपत्ति से जुड़े हलफनामे में विसंगतियां पाए जाने पर भेजे गए हैं। इन विधायकों में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के विधायक शामिल हैं। इन विधायकों की संख्या गुजरात विधानसभा के कुल विधायकों की 40% है। राज्य में कुल 182 विधायक रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन उम्मीदवारों ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले दाखिल किए गए रिटर्न और हलफनामे में दिखाई गई आय की विसंगतियों के बारे में चूक की है, उनसे ही जवाब मांगा गया है।

पहली बार मिला इतनी बड़ी संख्या में आयकर नोटिस

पहली बार मिला इतनी बड़ी संख्या में आयकर नोटिस

ऐसा संभवत पहली बार हुआ है जबकि, इतनी बड़ी संख्या में विधायकों को आयकर नोटिस ​भेजा गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नोटिस के बारे में कहा, "मुझे पता है कि नोटिस कई विधायकों को भेजे गए हैं। जन प्रतिनिधियों के रूप में, प्रक्रियाओं का पालन करना हमारा कर्तव्य है।"

विधायक मदद के लिए अपने सीए को ढूंढ रहे

विधायक मदद के लिए अपने सीए को ढूंढ रहे

मालूम हो कि गुजरात विधानसभा का बजट सत्र अभी चल रहा है और नोटिस मिलने की वजह से सियासी गलियारों में विधायकों की काना-फूसी की चर्चा चल रही हैं। नोटिसों से नेताओं को झटके लगे हैं। नोटिस के कारण हुड़दंग भी मच सकता है। कई विधायकों ने मदद के लिए अपने सीए से संपर्क करना शुरू कर दिया है। गुजरात में आयकर विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी करने की पुष्टि की है, लेकिन गोपनीयता नियमों का हवाला देते हुए विधायकों की पहचान नहीं की।

आगे क्या कर सकता है आयकर विभाग?

आगे क्या कर सकता है आयकर विभाग?

विधायकों को विसंगतियों को समझाने के लिए समय दिया गया है। यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होगा तो आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। जिन विधायकों को नोटिस मिला है, वह अपने चार्टर्ड एकाउटंट से संपर्क करने में जुटे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा, विभाग के अधिकारी चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा गठित सतर्कता टीमों का हिस्सा थे और हलफनामों के दाखिल होने के बाद जांच शुरू की गई थी।

मुझे कोई नोटिस नहीं मिला: रुपाणी

मुझे कोई नोटिस नहीं मिला: रुपाणी

वहीं, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि चुनाव आयोग ने कथित तौर पर आयकर विभाग से हलफनामों की जांच करने के लिए कहा था। विभाग ने तथ्यों को सत्यापित करने के लिए नोटिस भेजना शुरू कर दिया होगा। मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है।''

पढ़ें: अहमदाबाद में हादसे के बाद CM बोले- सभी जगहों पर राइडिंग को सत्यापन के बाद ही देंगे परमीशनपढ़ें: अहमदाबाद में हादसे के बाद CM बोले- सभी जगहों पर राइडिंग को सत्यापन के बाद ही देंगे परमीशन

Comments
English summary
Income Tax department sent notice to 70 MLAs at gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X