गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश में सबसे ज्यादा 76 मगरमच्छ वडोदरा में पकड़े गए, बरसाती सीजन में ये घरों में भी घुसने लगे थे

Google Oneindia News

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा सिटी और इसके आस-पास के गांवों से फिर कई मगरमच्छ पकड़े गए हैं। ये मगरमच्छ विश्वामित्री नदी और धाधहर नदी से निकल सड़कों पर एवं रिहायशी इलाकों में पहुंच गए थे। आरएफओ निधि दवे ने बताया कि सोमवार तड़के चार मगरमच्छों को पकड़ा गया। इसके साथ ही यहां इस साल मानसूनी सीजन में 76 मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं। जिनमें से 41 मगरमच्छों को 16 अगस्त के बाद पकड़ा गया। यानी, यहां बड़ी संख्या में मगरमच्छ मिले। इतने मगरमच्छ किसी और शहर में घुसने की खबरें नहीं आईं।' निधि दवे ने माना कि मगरमच्छ इंसानी बस्तियों में अभी भी हो सकते हैं। इसलिए, टीमें सूचनाओं के इंतजार में रहती हैं।

दो गांवों से निकाले गए दो मगरमच्छ

दो गांवों से निकाले गए दो मगरमच्छ

संवाददाता के अनुसार, जो चार मगरमच्छ पकड़े गए, उनमें एक छात्रावास के परिसर से और एक रेलवे क्रॉसिंग पर मिला। जबकि दो अन्य मगरमच्छ दो गांवों से निकाले गए हैं। ये गांव हैं हंसापुरा और कापुराई।

8 अगस्त तक 22 मगरमच्छ पकड़े जा चुके थे

8 अगस्त तक 22 मगरमच्छ पकड़े जा चुके थे

निधि दवे ने इससे पहले 9 अगस्त को बताया था कि 8 अगस्त तक वडोदरा से 22 मगरमच्छ पकड़े जा चुके थे। बाद में कई इलाकों से कम से कम 13 और मगरमच्छ पकड़े गए। कुछ इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहे हैं।

लोगों के लिए बड़ी आफत बन गए वे

लोगों के लिए बड़ी आफत बन गए वे

इससे पहले जब आधे से ज्यादा शहर पानी की चपेट में था और कई जगह छतों तक भर गया था। गले तक मुसीबत के इस माहौल में उससे भी बड़ी आफत लोगों के लिए मगरमच्छ बन गए थे। मगरमच्छों द्वारा इंसानों एवं पालतू पशुओं पर हमला किए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।

घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे थे लोग

घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे थे लोग

वहीं, शहर में मगरमच्छ देख-देखकर लोगों के मन में डर इस कदर बैठ गया था है कि वे घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे। इन घटनाओं से उबरने के लिए लोगों को मनोचिकित्सक की सलाह लेनी पड़ी। एक डॉक्टर राकेश जड़ेजा ने बताया कि ऐसी घटनाओं का असर लोगों के दिमाग पर हुआ। जिसे हम 'मगर फोबिया' कह सकते हैं।

31 जुलाई को आई बाढ़ के बाद पनपे मगरमच्छ

31 जुलाई को आई बाढ़ के बाद पनपे मगरमच्छ

31 जुलाई को आई बाढ़ के बाद शहर में मगरमच्छ दिखने शुरू हुए। तब वन सहायक संरक्षक विनोद दामोर ने कहा था, मगरमच्छों को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया। साथ ही गैर सरकारी संगठनों के स्वयंसेवक और एनडीआरएफ की टीमें भी लगाई गईं।

पढ़ें: बाढ़ से जूझ रहे वडोदरा के अंदर अब तक 35 मगरमच्छ पकड़े गए, लोग बाहर निकलने से डर रहेपढ़ें: बाढ़ से जूझ रहे वडोदरा के अंदर अब तक 35 मगरमच्छ पकड़े गए, लोग बाहर निकलने से डर रहे

विश्वामित्री नदी में हैं 10 फीट तक लंबे मगरमच्छ

विश्वामित्री नदी में हैं 10 फीट तक लंबे मगरमच्छ

अधिकारी के मुताबिक, विश्वामित्री नदी में 10 फीट तक लंबे मगरमच्छ पाए जाते हैं, लेकिन अभी तक जो पकड़े उसमें ज्यादातर पांच फुट से भी कम थे। हालांकि, अगस्त में एनडीआरएफ की एक टीम ने 10 फीट लंबा मगर भी पकड़ा।

VIDEO: वड़ोदरा के निमेटा गार्डन में अजगर घुस आया, लकड़ियों के ढेर से वनविभाग कर्मियों ने यूं बचायाVIDEO: वड़ोदरा के निमेटा गार्डन में अजगर घुस आया, लकड़ियों के ढेर से वनविभाग कर्मियों ने यूं बचाया

Comments
English summary
In vadodara, Total of 76 crocodiles caught in this monsoon season
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X