गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीते सीआर पाटिल हैं गुजरात के सबसे अमीर सांसद, सभी 26 में 24 करोड़पति

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, गांधीनगर। गुजरात के नवनिर्वाचित सभी 26 सांसदों में से 24 करोड़पति हैं। ये सभी सांसद भाजपा के ही हैं, कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में नहीं जीत पाया। राज्य के सबसे अमीर सांसद वही हैं, जिनके नाम देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीते जाने का रिकॉर्ड बना है। यह सांसद हैं नवसारी लोकसभा सीट से चुने गए सीआर पाटिल। उन्होंने 6,89,668 वोट के अंतर से सबसे बड़ी जीत हासिल की। इनके लोकसभा क्षेत्र में कुल 13,08,018 वोट पड़े। जिनमें से 9,72,739 वोट सीआर पाटिल को मिले, जो कुल पड़े वोटों का 74.37% है।

ये हैं सबसे ज्यादा अमीर सांसद, दूसरे-तीसरे नंबर पर दो महिलाएं

ये हैं सबसे ज्यादा अमीर सांसद, दूसरे-तीसरे नंबर पर दो महिलाएं

अब संपत्ति की बात करें तो गुजरात इलेक्शन वॉच एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म के विश्लेषण के अनुसार, चंद्रकांत पाटिल गुजरात में सबसे अधिक संपत्ति वाले सांसद भी हैं। उनके पास 44.6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। उनके ऊपर 5.68 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। इसके बाद महेसाणा की शारदाबेन पटेल के पास भी 44 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर, जामनगर से दुबारा चुनी गईं सांसद पूनम माडम हैं, जिनके पास 42.73 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

इनके पास है सबसे ज्यादा कर्ज

इनके पास है सबसे ज्यादा कर्ज

सभी सांसदों सबसे ज्यादा कर्ज पोरबंदर के सांसद रमेश धड़ुक पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, धड़ुक पर 21.97 करोड़ रुपए का ऋण है। उनकी संपत्ति का कुल आंकड़ा 35.75 करोड़ है। वहीं, सबसे अमीर सांसदों की ​सूची में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चौथे नंबर पर हैं। उनके पास 40.32 करोड़ रुपये की संपत्ति है। शाह पहली बार पार्लियामेंट में जाने वाले हैं।

<em>पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले 3 उम्मीदवार, अब दूसरी मोदी सरकार में ये बन सकते हैं मंत्री</em>पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले 3 उम्मीदवार, अब दूसरी मोदी सरकार में ये बन सकते हैं मंत्री

पूनम माडम पर 9.38 करोड़ का ऋण

पूनम माडम पर 9.38 करोड़ का ऋण

महिला सांसद पूनम माडम पर 9.38 करोड़ रुपए का ऋण है। वहीं, आर्थिक क्षमता की तुलना में पहली बार चुनी गईं छोटा उदयपुर की गीताबेन राठवा 86 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। जबकि, 26 लोकसभा क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा छह बार प्रतिनिधित्व करने वाले भरूच सीट के उम्मीदवार मनसुख वसावा के पास केवल 68 लाख की संपत्ति है, जो धनवान उम्मीदवारों में सबसे कम है।

पढ़ें: गांधीनगर में लोकसभा चुनाव लड़े ये 2 जमाई, दोनों के गांव भी एक, लेकिन अपने नहीं डाल पाए इनको वोटपढ़ें: गांधीनगर में लोकसभा चुनाव लड़े ये 2 जमाई, दोनों के गांव भी एक, लेकिन अपने नहीं डाल पाए इनको वोट

इतनी है सांसदों की औसत आयु

इतनी है सांसदों की औसत आयु

दूसरी ओर गुजरात में भाजपा के विजयी 13 उम्मीदवारों की औसत आयु 45 से 60 साल की है। 70 साल के 9 उम्मीदवार हैं। महेसाण की सांसद शारदाबेन पटेल 71 साल की आयु की हैं। सबसे कम उम्र वाले जूनागढ़ के उम्मीदवार केवल 36 साल के हैं, जो दूसरी बार विजयी हुए हैं।

पढ़ें: सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले टॉप-10 सांसदों में सभी भाजपा के, कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी नहीं है इस लिस्ट मेंपढ़ें: सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले टॉप-10 सांसदों में सभी भाजपा के, कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी नहीं है इस लिस्ट में

Comments
English summary
In Gujarat, 24 MPs out of 26 are Millionaire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X