गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास हरियाणा भवन बनाने के लिए खट्टर ने की भूमि पूजा, गुजरात में ऐसा करने वाला पहला राज्य

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास राज्य भवन बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने सबसे पहले शुरुआत कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की ओर से भूमि-पूजन किया है। यहां उनके साथ हरियाणा के सड़क और भवन विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह और गुजरात के वन, जन-जातीय कल्याण, पर्यटन मंत्री गणपत सिंह वसावा उपस्थित थे।

बता दें कि, गुजरात की सरकार ने देश के राज्यों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास अपने-अपने भवन बनाने के लिए न्यौता दिया है। जिसके अनुसार, यूनिटी के लिए सभी राज्य यहां अपने राज्य-भवन बना सकते हैं। इन भवनों में राज्य अपनी पहचान, कला-संस्कृति की झलक पेश कर सकते हैं। साथ ही अपनी खासियत से जुड़ी चीजें भी दुनिया के सामने यहीं से ला सकते हैं।

मुंबई की तरह गुजरात में भी बी-टाउन बसाना चाहते थे मोदी, एक्टर्स ने कीं बड़ी-बड़ी बातें 8 साल से हुआ कुछ नहीं, अब तक क्या-क्या हुआ जानिएमुंबई की तरह गुजरात में भी बी-टाउन बसाना चाहते थे मोदी, एक्टर्स ने कीं बड़ी-बड़ी बातें 8 साल से हुआ कुछ नहीं, अब तक क्या-क्या हुआ जानिए

12 करोड़ की लागत से बनेगा हरियाणा भवन

12 करोड़ की लागत से बनेगा हरियाणा भवन

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास हरियाणा सरकार जो स्टेट-भवन बनवा रही है, उसकी लागत 12 करोड़ रहने का अनुमान है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि हरियाणा भवन का निर्माण 1500 वर्ग मीटर में किया जा रहा है। गुजरात सरकार ने भवन के लिये जमीन दी है। साथ ही, हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने इस परिसर में अपने भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है।

मोदी ने सेना को सौंपा दुनिया की सबसे मॉर्डन तोप वाला टैंक, 50 किलोमीटर तक दागेगा गोले, किए जा सकते हैं 104 राउंड फायर, जानिए अभीमोदी ने सेना को सौंपा दुनिया की सबसे मॉर्डन तोप वाला टैंक, 50 किलोमीटर तक दागेगा गोले, किए जा सकते हैं 104 राउंड फायर, जानिए अभी

यह सब होगा हरियाणा भवन में

यह सब होगा हरियाणा भवन में

इस भवन में 1 वीवीआईपी सुइट, 4 वीआईपी सुइट, 9 डोरमेट्री के अलावा दो कॉन्फ्रेंस हॉल की सुविधाएं भी होंगी। यहां वर्षा जल भी संचित किया जाएगा, जिसका उपयोग बागवानी और अन्य कार्यों में किया जा सकेगा। इस भवन के निर्माण से पर्यटकों और विशेषकर हरियाणा के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने हरियाणा आवास निर्माण और संबंधित तकनीकी पहलुओं के डिजाइन और डिजाइन पर चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिए और निर्धारित समय में पूरा होने की इच्छा व्यक्त की है। बता दें कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित फिल्म देखने के अलावा, एकता की दीवार का दौरा भी किया था।

नर्मदा और विद्यांचल-सेवनपुदा भी पहुंचे खट्टर

नर्मदा और विद्यांचल-सेवनपुदा भी पहुंचे खट्टर

खट्टर ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से नर्मदा और विद्यांचल-सेवनपुदा के दर्शन के साथ प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन किया। नर्मदा के दिव्य उत्थान द्वारा नर्मदा तक पहुँचने का भी एहसास किया। इस यात्रा के दौरान, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मुख्य प्रबंधक संजय जोशी ने मुख्यमंत्री को आवश्यक विवरण से अवगत कराया।

'सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अकल्पनीय'

'सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अकल्पनीय'

खट्टर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के इतिहास को जानने के लिए आने वाली पीढ़ियों से प्रेरित होगी। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने की अवधारणा को पूरा किया है। देश की आजादी और स्वराज के रूप में, देश के विकास में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अकल्पनीय है।

 9वीं वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट: इस बार न जेटली और न ही शाह, सरकार ने काटी अनिल अंबानी और पाक से भी कन्नी; पहुंचे इन देशों के 'खास' 9वीं वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट: इस बार न जेटली और न ही शाह, सरकार ने काटी अनिल अंबानी और पाक से भी कन्नी; पहुंचे इन देशों के 'खास'

Comments
English summary
Haryana CM Khattar laid the foundation stone of "Haryana Bhawan" at "Statue of Unity" complex
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X