गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हार्दिक पटेल लड़ेंगे चुनाव, गुजरात में इन 2 लोकसभा सीटों में से एक को चुनेंगे

Google Oneindia News

Recommended Video

Lok Sabha Election 2019 : Hardik Patel Gujarat की इस लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव | वनइंडिया हिंदी

Gujarat News, गांधीनगर। पाटीदार आंदोलन के नेता व किसान क्रांति सेना के मुख्य संयोजक हार्दिक पटेल आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के तैयार हैं। उनके सहयोगी ने दावा किया है कि गुजरात में अमरेली या मेहसाणा में से किसी एक सीट से मैदान में होंगे। बता दें कि, हार्दिक (hardik patel) ने हाल ही शादी के बाद खुद चुनावी रणनीति बनाने की घोषणा की थी।

लोकसभा चुनाव में उतरने को तैयार हुए हार्दिक

लोकसभा चुनाव में उतरने को तैयार हुए हार्दिक

हार्दिक के करीबी सूत्रों के अनुसार, वे नॉर्थ गुजरात या सौराष्ट्र की किसी सीट से दांव खेलेंगे। इन दो सीटों में एक अमरेली है और दूसरी मेहसाणा। हालांकि, तीसरी सीट का नाम भी लिया जा रहा है, जोकि पोरबंदर है। पोरबंदर और अमरेली सीट दोनों ही पाटीदार बहुल्य हैं।

कयास: किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव?

कयास: किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव?

वहीं, सीटों के नाम आने के साथ ही इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि हार्दिक पटेल जिग्‍नेश मेवाणी की तरह ही कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। मेवाणी ने बीता विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में लड़ा था। अब हार्दिक को कांग्रेस से टिकट के चर्चे भी हो रहे हैं। कांग्रेस उन्हें टिकट नहीं देती है, तो वह बतौर निर्दलीय मैदान में होंगे।

INSIDE STORY 4 : गुजरात कांग्रेस में उठे बवंडर पर आखिरकार राहुल गांधी ने किया काबू, नाराज नेताओं को साथ ले गठित की कई कमेटियां, अल्पेश ठाकोर भी लिए लोकसभा चुनाव की रणनीतिक टीम में, जानिए अभी

वीडियो में कहा था, लडूंगा 2019 का चुनाव

वीडियो में कहा था, लडूंगा 2019 का चुनाव

हार्दिक पटेल के चुनाव लड़ने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो राजस्थान का है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह निश्चित रूप से 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ेंगे, क्योंकि ममता दीदी (बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने विपक्ष को एकजुट कर भाजपा को हटाने और देश तथा संविधान बचाने की लड़ाई छेड़ दी है।

बिना आरक्षण मैदान में चाहते थे आना

बिना आरक्षण मैदान में चाहते थे आना

वहीं, कुछ सूत्रों का कहना है कि हार्दिक बिना आरक्षण के चुनाव नहीं लड़ेंगे। मगर, अब संवैधानिक आरक्षण पाटीदारों और समाज की अन्य सामान्य श्रेणियों के लिए प्राप्त हो गया है, तो उनका ये वादा पूरा हुआ है, इसलिए अमरेली से चुनाव लड़ने की बात सबसे ज्यादा हो रही हैं। उनके एक सहयोगी दिनेश बांभणिया (Dinesh Bambhania) ने कहा है कि आरक्षण आंदोलन के नाम पर गुजरात में दलों ने पाटीदार समुदाय को अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया है। ऐसे में हार्दिक को निश्चित ही लाभ होगा।

इस सीट पर आए तो आशा होंगी हार्दिक के सामने

इस सीट पर आए तो आशा होंगी हार्दिक के सामने

हाल ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर अलग हुईं ऊंझा की विधायक आशाबेन पटेल के भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ने के आसार हैं। ऐसे में हार्दिक, यहां रिक्त हुई सीट का विधानसभा उपचुनाव भी लड़ना चाहते हैं। ऐसा हुआ तो भी मुकाबला रोचक होगा। मेहसाणा सीट के लिये कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आशा पटेल को आफर कर रही हैं।

भाजपा के खिलाफ ही रहेंगे

भाजपा के खिलाफ ही रहेंगे

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अभी हार्दिक पटेल को टिकट देने जैसा कोई ऑफर नहीं दिया है। मगर, हार्दिक का यही कहना है कि वे लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार जरूर करेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक ने यह भी कहा कि टंकारा अथवा ऊंझा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस द्वारा ऊंझा की सीट उनके ही इशारे पर खाली कराई गई, अब वे वहां से उपचुनाव लड़ सकते हैं।

 लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दिया लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दिया

Comments
English summary
Hardik Patel Can Contest Lok Sabha Election From mehsana Or Amreli Seat Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X