गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: इंटरकास्ट मैरिज पर ठाकोर एकता समिति अध्यक्ष का विवादित बयान, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में बनासकांठा में ठाकोर पंचायत द्वारा लड़कियों को मोबाइल न देने और भागकर शादी करने पर जुर्माना लगाने का फरमान जारी किया है। जिसके बाद अखिल ठाकोर एकता समिति के अध्यक्ष ने फेसबुक पर महिला विरोधी पोस्ट की। जिससे विवाद खड़ा हो गया। अध्यक्ष नवघनजी ठाकोर ने फेसबुक पर लिखा कि लड़कियां दूसरे समाज में शादियां करें तो बच्चियों पर 'दूध पीता करने की पुरानी रस्म' लागू करो। हालांकि, विवाद होने पर पोस्ट थोड़े समय बाद हटा दी गई।

Gujarat : Women Commission sent notice to Thakor Ekta Samiti President

सफाई देते हुए नवघन ठाकोर ने कहा, उन्हें नहीं पता किसने यह पोस्ट लिखी। उधर, नवघन ठाकोर की फेसबुक पोस्ट पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञा लिया है। महिला आयोग नवघन ठाकोर को नोटिस जारी किया है ओर उनको जवाब देने को कहा गया है।

फेसबुक पर लिखी गई इस विवादित पोस्ट की काज्यभर में आलोचना हो रही है। हाल ही में बनासकांठा के ठाकोर समाज ने अपना संविधान घोषित किया था। जिसमें कहा गया है कि, अगर ठाकोर समुदाय की किसी भी बेटी का दूसरी जातियों में विवाह हो जाता है, तो उसके माता-पिता पर जुर्माना लगेगा। इसके साथ समाज में उन परिवारों के सभ्यों का बहिष्कार करने के लिये नियम बनाये हैं।

इसके अतिरिक्त, कुवारी लड़कियों के मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, ठाकोर समाज द्वारा इस संविधान की घोषणा के बाद, नवघनजी ठाकोर ने फेसबुक विवादित पोस्ट किया था। भाजपा के राज्यसभा के सांसद जुगल ठाकोर द्वारा निर्मित अखिल ठाकोर समाज समिति के अध्यक्ष पद पर नवघनजी ठाकोर है।

गुजरात में कई नेताओं ने फेसबुक चैट में नवघनजी ठाकोर के बयान की निंदा की है। फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट की आलोचना के कारण नवघनजी ने इस पोस्ट को हटा दिया है, फिर भी गुजरात महिला आयोग ने नवघनजी को नोटिस भेजा है।

पढ़ें: विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 1,113 उम्मीदवारों को गुजरात में इनकम टैक्स का नोटिस, लोकसभा उम्मीदवारों को भी मिलेगापढ़ें: विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 1,113 उम्मीदवारों को गुजरात में इनकम टैक्स का नोटिस, लोकसभा उम्मीदवारों को भी मिलेगा

Comments
English summary
Gujarat : Women Commission sent notice to Thakor Ekta Samiti President
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X