गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में हुए साढ़े चार करोड़ वोटर, साढ़े चार लाख देंगे पहली बार वोट

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात में वोटरों की संख्या बढ़कर साढ़े चार करोड़ हो गई है। चुनाव आयोग से 4.47 करोड़ वोटर्स को लोकसभा के लिए वोट देने के अधिकार मिला है। इन वोटर्स में से 80 साल से ऊपर के वोटर्स की संख्या 7.38 लाख बताई जा गई है। कुल मिलाकर बीते एक साल में वोटर्स की संख्या में 6.69 लाख की वृद्धि हुई है।

विधानसभा चुनाव के वक्त थे 4.39 करोड़ वोटर

विधानसभा चुनाव के वक्त थे 4.39 करोड़ वोटर

गुजरात में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तब 4.39 करोड़ मतदाता थे। राज्य में पिछले एक साल में 10.69 लाख मतदाता जोड़े गए हैं, जबकि 3.77 लाख मतदाता कम हो गए हैं। कुल मिला के मतदाताओं की संख्या में 6.69 लाख की वृद्धि हुई है।

देश में संभवत: पहली बार गुजरात में सरकार की ओर से आया ऐसा फैसला, कोई कर्मचारी इधर-उधर घूमता मिला तो रोज करना पड़ेगा ये एक काम, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफदेश में संभवत: पहली बार गुजरात में सरकार की ओर से आया ऐसा फैसला, कोई कर्मचारी इधर-उधर घूमता मिला तो रोज करना पड़ेगा ये एक काम, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

गुजरात की आबादी हुई 6.25 करोड़

गुजरात की आबादी हुई 6.25 करोड़

गुजरात की आबादी 6.25 करोड़ है, जबकि उसके मतदाता 4.47 करोड़ तक पहुंच गए हैं। 31 जनवरी, 2019 को गुजरात में 10,69,239 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 4.66 लाख है। ये युवा पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे।

कितने पुरुष और कितनी महिला वोटर?

कितने पुरुष और कितनी महिला वोटर?

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पुरुष मतदाताओं की संख्या 23255937 हुई है, जबकि 21487769 महिला वोटर रजिस्टर्ड हुई हैं। इतना ही नहीं, राज्य के 4.47 करोड़ वोटर्स में से 765612 युवा वोटर हैं, जिनको पहली बार मताधिकार प्राप्त हुआ है। दूसरी ओर 738402 वोटर ऐसे हैं जिनकी आयु 80 से उूपर की है।

99.99 प्रतिशत फोटो वोटर कार्ड

99.99 प्रतिशत फोटो वोटर कार्ड

राज्य में जिनके पास फोटो वोटर कार्ड है, उनकी संख्या 99.99 प्रतिशत है। बता दें कि, चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का मसौदा जारी किया है। जिसे लोकसभा चुनाव के लिये फाइनल माना जायेगा।

लोकसभा चुनावों की आहट के बीच गुजरात में किसानों के आगे नरम पड़ी सरकार, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए अभी तक नहीं हो पाया ये पहला कामलोकसभा चुनावों की आहट के बीच गुजरात में किसानों के आगे नरम पड़ी सरकार, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए अभी तक नहीं हो पाया ये पहला काम

Comments
English summary
Gujarat voter count rises by 10.69 lakh, touches 4.47 cr
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X