गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

GTU: 23 जगह लगे प्लेसमेंट कैंप्स, 100 कंपनियां देंगी 2500 से ज्यादा स्टूडेंट्स को नौकरी

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात में शिक्षा विभाग की ओर से चांदखेड़ा परिसर के गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (gujarat technological university) में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया है। इसके तहत 100 कंपनियां करीब 2500 छात्रों को नौकरी देंगी।

gujarat technological university placements camps

राज्यभर में 23 जगह लगे प्लेसमेंट कैंप
गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य भर में 23 प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए गए हैं, ताकि एक ही मंच से बड़ी संख्या में छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें और छात्रों को रिक्तियों के लिए चुना जा सके। सरकारी कॉलेजों और उच्च और तकनीकी शिक्षा विभागों से संबद्ध अनुदान प्राप्त कॉलेजों के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र इस शिविर में भाग ले रहे हैं।

ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था हुई
इस योजना के तहत, गुजरात सरकार के तकनीकी शिक्षा निदेशालय के शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में आज और कल अहमदाबाद तकनीकी विश्वविद्यालय के परिसर में अहमदाबाद और गांधीनगर (जोन -1, नोड 2) के परिसर में यह केम्प आयोजित किया गया है। कैंप में उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की अतिरिक्त सचिव अंजू शर्मा और सीआईआई-गुजरात के उपाध्यक्ष राजूभाई शाह के अलावा तकनीकी शिक्षा आयुक्त अवंतिका सिंह मौजूद रहेंगे। इस शिविर के लिए गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में छात्रों के पंजीकरण से लेकर उनके बैठने की पूरी व्यवस्था, महत्वपूर्ण रोजगार की जानकारी, कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ इंटरव्यू की व्यवस्था और छात्रों के ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।

gujarat technological university placements camps

100 कंपनियों को आमंत्रित किया गया
जीटीयू के प्रभारी रजिस्ट्रार एसडी पंचाल ने बताया कि शिविर में अहमदाबाद के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज और गांधीनगर और एल.डी. इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, गांधीनगर सहित दस कॉलेज के छात्र भाग लेंगे। आयोजकों ने इस जोबफेर के लिये 241 कंपनियों के साथ बातचीत करने पर सहमति व्यक्त की है। जीटीयू चंदखेड़ा शिविर के लिए 100 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।

3627 पदों के लिए निकलेंगी नौकरी
ये कंपनियां कुल 3627 पदों के लिए 2,500 से अधिक छात्रों को नौकरी की पेशकश करेंगी। इनमें ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन नियंत्रण, गैर-तकनीकी शिक्षा के डिप्लोमा और डिग्री धारक छात्र शामिल होंगे।

शादी के 19 साल बाद पहली संतान के रूप में घर आईं जुड़वां बेटियां, चेहरे देखते ही नहीं रहा खुशी का ठिकाना, बैंड-बाजे बुलवाकर जमकर झूमा परिवारशादी के 19 साल बाद पहली संतान के रूप में घर आईं जुड़वां बेटियां, चेहरे देखते ही नहीं रहा खुशी का ठिकाना, बैंड-बाजे बुलवाकर जमकर झूमा परिवार

Comments
English summary
gujarat technological university placements camps starts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X