गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्वाइन फ्लू से कांपा गुजरात आया देश में दूसरे नंबर पर, साल के 35 दिनों में सामने आए 1037 केस

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। स्वाइन फ्लू ने गुजरात के कुछ जिलों में कोहराम मचाया हुआ है। हर रोज यहां एक-एक, दो-दो मरीज सामने आ रहे हैं। इस साल के बीते 35 दिनों में 50 लोगों की जान चली गई है। जबकि, 1000 से ज्यादा लोग जांच में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं।

राजस्थान के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा मामले

राजस्थान के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा मामले

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे में 2019 की शुरूआत से अब तक स्वाइन ​फ्लू के 1037 मामले दर्ज हो चुके हैं। यह आंकड़ा राजस्थान के बाद देश में बाकी राज्यों से ज्यादा है। यानी, गुजरात दूसरा राज्य है, जहां स्वाइन फ्लू ने सबसे ज्यादा लोगों पर कहर ढाया है। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों और हेल्थ सेंटरों में अलर्ट जारी किया है।

24 घंटे में चली गई 4 मरीजों की जान

24 घंटे में चली गई 4 मरीजों की जान

अधिकारियों का कहना है कि सरकार लगातार स्वाइन फ्लू को काबू करने की कोशिश कर रही है। फिर भी पिछले 24 घंटों में स्वाइन फ्लू से 4 मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें भावनगर, जामनगर, भरूच और कच्छ में 1-1 मरीज की मौत हुई। साथ ही, एक दिन में राज्य में कुल 82 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। चार मुख्य शहरो में सबसे ज्यादा 27 केस अहमदाबाद में दर्ज किये गये हैं। दूसरे स्थान पर राजकोट है।

राजकोट स्वाइन फ्लू की जद में, 1 रात में 4 मौतें, नई साल में अब तक 15 ने गंवाई जानराजकोट स्वाइन फ्लू की जद में, 1 रात में 4 मौतें, नई साल में अब तक 15 ने गंवाई जान

599 लोगों का सफल इलाज हुआ

599 लोगों का सफल इलाज हुआ

स्वाइन फ्लू के कुल 1037 मरीजों में से 599 लोगों का सफल इलाज किया गया है। वहीं, राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में 388 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर ने बताया कि यह आंकड़े बीते 35 दिनों का रिकॉर्ड हैं। केसेज को निपटाने के लिए अस्पतालों में स्पेशल वार्ड भी बनाए गए हैं।

गुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर, 18 दिनों में 46 केस सामने आए, 2 घंटे में हो गईं 2 मौतेंगुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर, 18 दिनों में 46 केस सामने आए, 2 घंटे में हो गईं 2 मौतें

आमजन के लिए इन चीजों को साथ रखने को कहा जा रहा

आमजन के लिए इन चीजों को साथ रखने को कहा जा रहा

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि आमजन को अलर्ट करने के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर कदम उठाए हैं। शहरी इलाकों में सभी मार्गो, पब्लिक जगहों पर चेतावनी ओर प्रिवेन्शन के लिये संदेशात्मक बैनर्स लगाए जा रहे हैं। साथ ही, लोगों से कहा जा रहा है कि स्वाइन फ्लू से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। इस रोग का इलाज हो सकता है। लोंगो को तुलसी, कपूर, गिलोय,लहसुन,एलोवेरा, विटामीन-सी और हल्दी साथ रखने के लिए कहा जा रहा है।

 ठंड के मौसम में स्वाइन-फ्लू ने सूबे में मचाया कोहराम, भय के साए में लोग, एक शहर में महज 2 घंटे के अंदर हुई 2 लोगों की मौत ठंड के मौसम में स्वाइन-फ्लू ने सूबे में मचाया कोहराम, भय के साए में लोग, एक शहर में महज 2 घंटे के अंदर हुई 2 लोगों की मौत

Comments
English summary
Gujarat : Swine flu cases cross 1,000, death toll touches 50 in last 35 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X