गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

​बच्चों को अब स्कूल नहीं छोड़ेंगे सिपाही, समझौता हुआ तो वाहन चालकों की हड़ताल भी हुई खत्म

Google Oneindia News

गांधीनगर। राज्य सरकार ने गुजरात में बच्चों को स्कूल ले जाने वाले स्कूली वाहनों को नियमों का पालन करने की चेतावनी देने के साथ स्कूली वाहनों की समस्याओं का समाधान किया है। वहीं दूसरी, ओर स्कूली वाहन संचालकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। राज्य में आज से स्कूली वाहन शुरू हो चुके हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई है कि वाहनों में स्कूली बच्चों की सेफ़्टी जरूर होनी चाहिये।

Gujarat: School van drivers back their strike

बच्चों की सेफ्टी के साथ समझौता नहीं करना चाहती सरकार
गुजरात के उप गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने स्कूल संचालकों से अपील की है कि वे बच्चों के हित में काम करें और वाहनों के पंजीकरण के नियमों को समझें। स्कूली वाहनों का नियमित रूप से पासिंग करें और उन्हें निजी से टैक्सी वाहन में परिवर्तित करें। उन्होंने कहा कि आरटीओ के साथ जुड़े हुई समस्या को दूर किया जाएगा। गृहमंत्री की स्कूली वाहन संचालकों की बैठक के बाद राज्य में हड़ताल समाप्त हो गई। अब आज से नियमित रूप से स्कूल वाइन / स्कूल रिक्शा जैसे वाहन शुरू किए गए हैं। जडेजा ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के जीवन को महत्वपूर्ण मानती है और बच्चों के जीवन के साथ समझौता नहीं करना चाहती।

ऐसे वापस ली गई हड़ताल
अहमदाबाद स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र ब्रह्मभट्ट ने भी राज्य सरकार को सहयोग का आश्वासन दिया और अपनी हड़ताल वापस ले ली। अहमदाबाद में एक स्कूली रिक्षा पलट जाने के बाद कुछ बच्चों को चौंटे आई थी। इस ना को मद्देनज़र अहमदाबाद पुलिस ने स्कूली रि़क्षा और अन्य वाहनों की जाँच शुरू की थी और स्कूली अवैद्य रूप से चल रहे वाहनों को ज़ब्त किया था। पुलिस की कार्यवाही के ख़िलाफ़ स्कूल रक्षा यूनियन ने राज्य में हड़ताल का एलान किया था।

यह भी पढ़ें: गुजरात में टैंपो-वैन वाले हड़ताल पर, बच्चे लेट न हों इसलिए अपने वाहनों से उन्हें स्कूल ले गए सिपाही, हो रही तारीफयह भी पढ़ें: गुजरात में टैंपो-वैन वाले हड़ताल पर, बच्चे लेट न हों इसलिए अपने वाहनों से उन्हें स्कूल ले गए सिपाही, हो रही तारीफ

Comments
English summary
Gujarat: School van drivers back their strike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X