गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में भारी बारिश, बाढ़ और जलभराव से 31 मौतें, समुद्री तूफान की चपेट में आए 60 मछुआरे

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में हो रही भारी बारिश से कई जिलों में लोगों का जीवन संकट में हैं। लोगों के बाढ़ और जलभराव की चपेट में आने से 31 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से 12 मौतें तो सौराष्ट्र क्षेत्र में ही हुईं। वहीं, तेज बारिश के चलते पोरबंदर में समुद्री तूफान आ गया जिसमें करीब एक दर्जन बोट फंस गईं। इन बोटों में 60 से ज्यादा मछुआरे थे, जो लापता हो गए। करीब 6 मछुआरों की लाशें बरामद हुईं। वहीं, दो बोट और 9 मछुआरों का पता नहीं चल पाया है। इंडियन कोस्टगार्ड्स तलाश में जुटे हैं।

गुजरात में विभिन्न स्थानों पर 30 से ज्यादा मौतें

गुजरात में विभिन्न स्थानों पर 30 से ज्यादा मौतें

संवाददाता के अनुसार, मध्य गुजरात में एवं सौराष्ट्र में कई स्थानों पर दीवार और इमारतें गिरी हैं। वडोदरा में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। भावनगर के सीहोर शहर में जिलुभाई गोहिल नाम के एक बुजुर्ग की भी दीवार गिरने से मौत हो गई। अमरेली जिले के वाडिया गांव में दो किशोर भाई बाढ़ के पानी में बह गए। उनके शव को बचाव दल ने बरामद किया। अरवल्ली जिले के आकरोद गांव में एक छह वर्षीय लड़के की तब मौत हो गई, जब एक पुराने घर की दीवार उस पर गिर गई। सौराष्ट्र के मोरबी में 8, मध्य गुजरात के नडियाद में 4 एवं अहमदाबाद में भी 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

350 रास्ते बंद, 18 एनडीआरएफ एवं 11 एसवीआरएफ टीमें तैनात

350 रास्ते बंद, 18 एनडीआरएफ एवं 11 एसवीआरएफ टीमें तैनात

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, बाढ़ एवं जलभराव की वजह से हजारों लोग संकट में हैं। राज्यभर में 350 से ज्यादा रास्ते बाधित हुए हैं। दर्जनों हाईवे क्षतिग्रस्त हुए हैं। मोरबी, जामनगर और राजकोट जिलों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से 154 लोगों को बचाया गया। राज्य सरकार ने राहत कार्य में 18 एनडीआरएफ और 11 एसवीआरएफ टीमों को तैनात किया है।

23 बांधों के बढ़े जलस्तर से बड़ी तबाही की आशंका

23 बांधों के बढ़े जलस्तर से बड़ी तबाही की आशंका

इन दिनों राज्य के लगभग सभी बांध पानी से भर गए हैं। 23 बांधों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संवाददाता के अनुसार, इन बांधों में जलस्तर बहुत ज्यादा है। ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण, नर्मदा बांध में पानी के राजस्व के कारण 25 द्वार 0.96 सेमी खोले गए।

2 दिन और भारी बारिश का अलर्ट

2 दिन और भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दो दिन के लिये गुजरात के कई इलाकों में भारी से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण और मध्य गुजरात में बारिश अभी भी खूब हो रही है। उत्तर गुजरात के क़डी में 13 इंच तक की भारी बारिश ने पूरे इलाके में बाढ़ का संकट पैदा कर दिया है।

छह जिलों में नर्मदा के पानी की आपूर्ति बाधित

छह जिलों में नर्मदा के पानी की आपूर्ति बाधित

सौराष्ट्र के छह जिलों में नर्मदा के पानी की आपूर्ति 8 से 10 दिनों तक बाधित रहेगी। इसका बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण बरवाला के पास नवादा पंपिंग स्टेशन जलमग्न हो गया है। वहीं, बांध का जलस्तर कम करने के लिए कई गेट भी खोल दिए गए हैं।

पढ़ें: भयंकर बारिश से गुजरात में आई बाढ़, मछली पकड़ रहे 6 लोग धोलाई मरीन में डूबे पढ़ें: भयंकर बारिश से गुजरात में आई बाढ़, मछली पकड़ रहे 6 लोग धोलाई मरीन में डूबे

Comments
English summary
Heavy rain in Gujarat: death toll rises to 31, More than 60 fishermen missing in sea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X