गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिला कांस्टेबल से शादी करने के लिये बन गया DySP, आखिर में फूटा भांडा, और फिर..

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला कांस्टेबल के शादी करने के लिये एक युवक डीवायएसपी बन गया। उसने जीपीएससी की परीक्षा पास नहीं की थी, लेकिन डीवायएसपी की वर्दी पहन कर लोगों पर रौब जमाने लगा। धमकियां देकर पैसे बटोर रहा था। शहर की एक पुलिस चौकी में उसने कुर्सी में बैठकर फोटो भी खिंचवाए थे। पुलिस को शक होने की वजह से यह युवक पर निगरानी रखी गई थी। आखिरकार यह पुलिस वाला नकली डीवायएसपी निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पुलिस स्टेशन ले आई थी।

A fake DySP arrested in Ahmedabad

पूछताछ में पता चला कि, एक महिला कांस्टेबल से शादी करने के लिये वह युवक डीवायएसपी बना था। हालांकि उसके पास वर्दी होने की वजह से वह लोगों को धमकी देकर पैसा भी इकठ्ठा करता था। सुरेंद्रनगर में रहने वाला यह युवक कक्षा-10 पास है। वह कांस्टेबल भी नहीं बन सकता है, क्योंकि इसके लिये उसे ग्रेजुएट होना पडता है। वह अपने आप को डीवाएसपी कहता था, लेकिन डीवायएसपी बनने के लिये गुजरात पब्लिक सर्विस कमिशन (जीपीएससी) परीक्षा पास करनी पडती है।

पुलिस ने पाया कि मेम्को सर्किल पर, दिनेश मेहरिया नाम का एक युवक लोगों से पैसे जुटा रहा था। वह अपने आप को डीवायएसपी बता रहा था। शहर कोटड़ा पुलिस स्टेशन के पीएसआई एचएल जेबलिया और उनकी टीम ने इस युवक पर नजर रखी थी, जहां दिनेश लोगों को पुलिस की वर्दी दिखा कर उनसे रूपये बटौरता था। पुलिस ने दिनेश को पैसे लेते हुए गिरफतार कर लिया और उसको पुलिस स्टेशन लाया गया।

Gujarat police arrested a fake DYSP

दिनेश की पूछताछ में कई चौंकाने वाले विवरण सामने आए। दिनेश महेरिया की 15 दिन पहले पुलिस कांस्टेबल लड़की के साथ सगाई हुई है। यह महिला कोंस्टेबल गांधीनगर के पास पुलिस एकेडेमी में कांस्टेबल की तालीम ले रही थी।

दिनेश महेरिया कुछ दिनों पहले शाहपुर पुलिस स्टेशन पहुंचा था और उनकी पहचान डीवायएसपी के रूप में की गई थी। परिवीक्षाधीन डीवाईएसपी को आईकार्ड नहीं मिलता है, इसलिए शाहपुर पुलिस स्टेशन का कांस्टेबल वास्तव में उसे सचमुच डीवायएसपी समझ रहा था और उसे सलाम भी ठोका था। नकली डीवायएसपी ने शाहपुर पुलिस स्टेशन के खानपुर पुलिस थानें में तस्वीरें भी खिंचवाई थी। आखिरकार यह नकली पुलिस अफसर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

PHD स्टूडेंट से अपने चैंबर में छेड़छाड़ करने वाला सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर बर्खास्त, 441 पन्नों में निकला दोषी

Comments
English summary
A fake DySP arrested in Ahmedabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X