गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में मकर संक्रांति: मांझे और पतंग का कहर, 5 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Google Oneindia News

Gujarat news, गांधीनगर। गुजरात में इन दिनों उड़ाई जा रही पतंगें उत्सव और आनंद तो दे ही रही हैं। मगर, इनके जरिए हादसे भी भारी संख्या में हो रहे हैं। मकर संक्राति के दिन ही सूबे में सैकड़ों लोगों के घायल होने और कई के छतों से गिरकर मरने के केस सामने आए हैं। मांझे से कई बच्चे और बुजुर्गों के गले कटे और आसमान में पक्षियों पर भी आफत टूट पड़ी। 3 बच्चों समेत 5 मौतें हुईं, जबकि 72 लोग मांझे से घायल हुए। 48 के छत-दीवारों पर पतंग लूटने और उड़ाने के दौरान गिरने की जानकारी सामने आई है।

हादसों के बीच सरकार ने जब्त कराया मांझा

हादसों के बीच सरकार ने जब्त कराया मांझा

वहीं, हादसों से बचने के लिए सूबे में सरकारी तंत्र ने उत्तरायण से पहले छापामार कार्रवाई जारी रखी है। यह कार्रवाई चाइनीज मांझे को जब्त करने के लिए की गई। हालां​कि, इस तरह के मांझे के प्रतिबंधित होने के बावजूद भी हादसों की बाढ़ सी आ गई है। हर बार की तरह लोगों ने उल्लासपूर्ण माहौल में मकर सक्रांति पर पतंगों को उड़ाया, लेकिन यह संख्या इतनी ज्यादा है कि बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह भी दी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने उड़ाईं पतंग, प्रशासन ने दी चेतावनी

मुख्यमंत्री ने उड़ाईं पतंग, प्रशासन ने दी चेतावनी

उधर, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद की खाडिया के पोल में पतंगें उड़ाईं। जबकि, प्रशासन ने इलाके में चेतावनी जारी की है कि चाइनीज मांझे और अन्य हानिकारक चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाए। पतंगों से किसी की जान नहीं जानी चाहिए। वहीं, सूबे में पतंगबाजी से घायल होने से जुड़े करीब 161 मामले सामने आए हैं। अकेले अहमदाबाद की बात करें तो यहां मांझे की वजह से 41 लोग घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर को 108 एंबुलेंस की सुविधा दी गई।

अहमदाबाद में ऐसे हादसे आए सामने

अहमदाबाद में ऐसे हादसे आए सामने

अहमदाबाद सिटी के धोलका के नजकीक हाईवे पर मांझे की वजह से बाइक सवार की मौत हो गई। महेसाणा में सवाइल सवार 8 साल के बच्चे का गला कटने से मौत हो गई। वहीं, डीसा में 10 साल की बच्ची का छत से गिरने से जान चली गई। आणंद में भी एक युवा मांझे की वजह से जान से हाथ धो बैठा। सूरत में पतंग लूटते बच्चे की भी हादसे में मौत हो गई।

राज्यभर में एंबुलेंस अलर्ट पर

राज्यभर में एंबुलेंस अलर्ट पर

गुजरात सरकार ने पूरे राज्य के विभिन्न इलाकों में 108 एम्ब्युलन्स सर्विस को अलर्ट पर रखा है। इसी की वजह से बहुत से हादसों पर तत्काल उपचार दिया जा रहा है। सोमवार दोपहर तक एंबुलेंस को 150 से ज्यादा जगह से कॉल आए।

मां को गाली देने पर युवक ने सगे भाई का गला चमचे से काटा, छूटे खून के फव्वारे, मौतमां को गाली देने पर युवक ने सगे भाई का गला चमचे से काटा, छूटे खून के फव्वारे, मौत

 लाखों की कोकीन और ड्रग्स के साथ गुजरात में 3 धरे, ऐसे चलाए जा रहे हैं खुलकर कारोबार लाखों की कोकीन और ड्रग्स के साथ गुजरात में 3 धरे, ऐसे चलाए जा रहे हैं खुलकर कारोबार

Comments
English summary
Gujarat makar sankranti: 5 deaths and more than 100 injured due to kite-flying
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X