गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

थप्पड़ कांड के बाद हार्दिक बोले- BJP वाले मुझे मारना चाहते हैं, मरते दम तक गुजरात के लिए लड़ता रहूंगा

Google Oneindia News

Lok sabha elections 2019 News, गांधीनगर। गुजरात में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल (hardik patel) को एक जनसभा के दौरान एक व्यक्ति द्वारा मंच पर चढ़कर चांटा मार दिया गया। इस कांड के लिए हार्दिक पटेल ने भाजपा सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा है कि, "भाजपा वाले उन्हें गोली से मारना चाहते हैं। मुझे जितना चाहे बदनाम करो, अपमान करो। मगर, मैं गुजरात की जनता के लिए लड़ता हूं। मैं सत्य के मार्ग पर हूं। मर भी जाऊं तो भी ये रास्ता नहीं छोड़ूंगा।"

'मैं सही हूँ या ग़लत इसका फ़ैसला भाजपा नहीं, जनता करेगी'

'मैं सही हूँ या ग़लत इसका फ़ैसला भाजपा नहीं, जनता करेगी'

बता दें कि, गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इससे पहले हार्दिक आज दो क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। यहीं एक रैली में उन्होंने बयान दिया, "मैं सही हूँ या ग़लत इसका फ़ैसला भाजपा के लोग नहीं, देश की जनता करेगी। इस बार हाथ के साथ चलना है, क्योंकि गुजरात को बदलना है।

'कांग्रेस सभी मुद्दे के साथ लोगों की समस्यायें सुन रही है'

'कांग्रेस सभी मुद्दे के साथ लोगों की समस्यायें सुन रही है'

उन्होंने कहा कि, गुजरात के युवा कहते हैं हमने और कुछ नहीं माँगा सिर्फ़ अच्छी और सस्ती शिक्षा एवं सम्मान के साथ रोज़गार माँगा है। गुजरात के युवाओं को रोज़गार के लिए अपने वतन छोड़ बाहर जाना पड़ता है। गुजरात मॉडल के नाम पर सिर्फ़ राजनीति हुई है। कांग्रेस पार्टी सभी मुद्दे के साथ गाँव-गाँव में लोगों की समस्यायें सुन रही है और हमारी सरकार आते ही समस्या का समाधान होगा।

'..इसलिए भाजपा के लोग मुझे मार डालना चाहते हैं'

'..इसलिए भाजपा के लोग मुझे मार डालना चाहते हैं'

बकौल हार्दिक, 'लोकसभा चुनाव में ग़ज़ब का जोश व उत्साह जनता के बीच दिख रहा है।
अब जनता का फ़ैसला यही है कि भाजपा को हराना है। हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत कर सके। किसानों और नौजवानों को न्याय देना है। इसलिए कांग्रेस आ रही हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता के ख़ून में क़ुर्बानी और राष्ट्र्भक्ति है। भाजपा हमको कमज़ोर समझने की भूल ना करे। गुजरात के नौजवान और किसान हमारी लड़ाई के साथ हैं। मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूँ, इसलिए भाजपा के लोग मुझे मार डालना चाहते हैं।

पढ़ें: यहां 7 बार जीती कांग्रेस और 5 बार भाजपा, इस बार मोदी मैजिक नहीं चला तो टूट जाएंगे 'फिर 26' के सपनेपढ़ें: यहां 7 बार जीती कांग्रेस और 5 बार भाजपा, इस बार मोदी मैजिक नहीं चला तो टूट जाएंगे 'फिर 26' के सपने

'गुजरात की जनता ने तय किया है-कांग्रेस को मौक़ा देना है'

'गुजरात की जनता ने तय किया है-कांग्रेस को मौक़ा देना है'

हार्दिक ने दावा किया कि, गुजरात में ज्यादातर सीट कांग्रेस के खाते में जा रही है, इसीलिए भाजपा पूरी तरह से बौखलाहट में गुजरात के अलग-अलग विस्तार में बेबुनियाद निवेदन करके जनता को गुमराह कर रही है, लेकिन गुजरात की जनता ने तय किया है कि इस बार कांग्रेस को मौक़ा देना है।

गुजरात: लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
Congress Leader Hardik Patel Slapped At Gujarat Rally, he says- I'm on my way always
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X