गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 5 सिपाहियों ने मोदी की आवाज में बनाया टिकटॉक वीडियो, डीजीपी के आदेश का उल्लंघन

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में पुलिसकर्मियों द्वारा बनाए जा रहे टिकटॉक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक ने वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है। फिर भी नियमों को ताक पर रखकर महिला और पुरुष सिपाही टिकटॉक नहीं छोड़ रहे। अब अहमदाबाद के पांच सिपाहियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने टिकटॉक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज जोड़ी है। इस वीडियो से पुलिस महानिदेशक के आदेश हवा हो गए हैं, जिसमें उन्होंने एडवाइजरी जारी की थी कि पुलिसकर्मियों द्वारा वीडियो बनाने पर संज्ञान लिया जाएगा।

Gujarat: five Police constable tiktok video viral in PM Modi dialogues

गुजरात के पुलिस महानिदेशक ने दिए थे ये निर्देश
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शिवानंद झा ने कहा था कि सिपाहियों को पुलिस की नौकरी का सम्मान करना चाहिये। कुछ गलत नहीं करना चाहिये। समाज में गलत करने वालों पर पुलिस कार्रवाइ करती है, तो पुलिस का डर इन लोगों में बना रहना चाहिये। सिपाही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें, इस पर कोई आपत्ति नहीं है, मगर पुलिस स्टेशन में या पुलिस के वाहनों का उपयोग करके वीडियो नहीं बनाएं। न ही यूनिफॉर्म के साथ टिकटॉक पर​ दिखें। यह अच्छी बात नहीं है।

यह भी पढ़ें: TikTok के गुजरात से वायरल हुए 4 वीडियो, पुलिस अब ऐप को नियंत्रित करेगी, DGP के ऑर्डरयह भी पढ़ें: TikTok के गुजरात से वायरल हुए 4 वीडियो, पुलिस अब ऐप को नियंत्रित करेगी, DGP के ऑर्डर

वहीं, अहमदाबाद के 5 सिपाहियों का वीडियो अब वायरल हो रहा है। टिकटॉक पर बने इस वीडियो में दिख रहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने जो शब्द बोले थे, वे इस वीडियो में डाले गए हैं। मोदी ने अपने चुनावी भाषण में कहा था, 'भाइयों और बहनों ... ज्यादा से ज्यादा ये मेरा क्या लेंगे, हम तो फकीर आदमी है, झोला लेकर चल पडेंगे..''

यह भी पढ़ें: 'दो नैन सितारे हैं चांद सा मुखड़ा..' अब गुजरात में क्राइम ब्रांच के PSI का TikTok वीडियो वायरलयह भी पढ़ें: 'दो नैन सितारे हैं चांद सा मुखड़ा..' अब गुजरात में क्राइम ब्रांच के PSI का TikTok वीडियो वायरल

इस भाषण को वीडियो में डालने जाने के बाद गुजरात में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो जीडीपी के आदेश का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें: अब गुजरात से वायरल हुआ एक और टिकटॉक वीडियो, पुलिस की जीप पर बैठे युवक की हीरोगीरी, देखेंयह भी पढ़ें: अब गुजरात से वायरल हुआ एक और टिकटॉक वीडियो, पुलिस की जीप पर बैठे युवक की हीरोगीरी, देखें

Comments
English summary
Gujarat: five Police constable tiktok video viral in PM Modi dialogues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X