गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: दलित की घुड़चढ़ी रोकने आईं 16 महिलाओं समेत 45 पर FIR, पुलिस के रहते भी टालनी पड़ी शादी

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, गांधीनगर। गुजरात के अरवल्ली जिले में दलित की शादी में बाधा डालने पहुंचे पटेल समुदाय के दर्जनों लोगों पर एफआईआर हो गई। पुलिस ने 16 महिलाओं समेत 45 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के आते ही आरोपी लोग घटनास्थल छोड़कर भागने लगे। वहीं, दूल्हा पक्ष ने पुलिस को अपने साथ हुई आपबीती बताई। दूल्हा पक्ष के अनुसार, पटेल समुदाय के लोगों द्वारा सड़क की नाकाबंदी कर घुड़चढ़ी का रिवाज रोका जा रहा था। वे लोग दलितों पर हमला करने के लिए उतारू हो गए थे, इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गई।

पढ़ें: गांधीनगर सीट पर क्या हैं जीत-हार के सियासी आंकड़े

झड़प में हिंसक हुई भीड़, टालनी पड़ी शादी

झड़प में हिंसक हुई भीड़, टालनी पड़ी शादी

जानकारी के अनुसार, जयेश राठौड़ नाम के अनुसूचित जाति के युवक की शादी रोकने के लिए पटेल समुदाय के लोगों ने पथराव किया। सभी आरोपी सड़क पर बैठ गए थे और हवन-कुंड बनाकर 'भजन-कीर्तन' करने लगे। जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच झड़प हुई। जिसमें आक्रोशित भीड़ द्वारा पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आखिरकार शादी को टाल दिया गया। अरवल्ली पुलिस अधीक्षक मयूर पाटील का कहना है कि दूल्हे के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद हमने प्राथमिकी दर्ज की है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पढ़ें: गुजरात में नहीं निकलने दी जा रहीं निचली जाति के दूल्हों की बारात, पुलिस-पहरे के बावजूद 3 दिन में 4 घटनाएंपढ़ें: गुजरात में नहीं निकलने दी जा रहीं निचली जाति के दूल्हों की बारात, पुलिस-पहरे के बावजूद 3 दिन में 4 घटनाएं

4 मई को पुलिस-सुरक्षा मांगी गई, फिर भी हो गया फसाद

4 मई को पुलिस-सुरक्षा मांगी गई, फिर भी हो गया फसाद

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि कार्रवाई के डर से कई आरोपी दो-तीन दिन पहले ही गांव छोड़कर भाग गए। दूल्हे के पिता ने शिकायत की थी कि पटेल समुदाय के कुछ लोगों ने शादी-जुलूस रोकने की कोशिश की थी। जिसमें उन्होंने दूल्हा जयेश राठौड़ को 4 मई को पुलिस-सुरक्षा लेने के लिए बाध्य कर दिया था। मारपीट की घटना से एक दिन पहले उन्होंने और पटेल समुदाय के नेताओं ने मोडासा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मुलाकात की थी, जहां इस बात पर सहमति बनी थी कि जुलूस का विरोध नहीं किया जाएगा, लेकिन बाद में फसाद हो ही गया।

पढ़ें: दलित दूल्हों की शादी रोकने के मामले पर भाजपा बोली- गुजरात में कांग्रेस पैदा कर रही है अस्थिरतापढ़ें: दलित दूल्हों की शादी रोकने के मामले पर भाजपा बोली- गुजरात में कांग्रेस पैदा कर रही है अस्थिरता

10 दिन में दलितों की शादी रोकने की 4 घटनाएं हुईं

10 दिन में दलितों की शादी रोकने की 4 घटनाएं हुईं

बताया जा रहा है कि शादी के दिन कुछ पुलिसकर्मी सुरक्षा तैनाती के रूप में गांव आए थे। जब यह जुलूस पटेल इलाके में पहुंचा, तो सड़कों पर बिना किसी पूर्व सूचना के धार्मिक गतिविधियां करने वाली महिलाओं को रोक दिया गया। यहीं पर दलित समुदाय के सदस्यों, पटेलों और पुलिस के बीच झड़प हुई। दलितों के खिलाफ ऐसी घटनाओं को देखते हुए दलित अधिकार समूहों ने शनिवार को अहमदाबाद में एक बैठक बुलाई है, जहां दलित अत्याचारों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। राज्य में पिछले 10 दिनों में इसी तरह की चार घटनाएं सामने आई हैं।

पढ़ें: गुजरात में हुई बिना दुल्हन के शादी, घोड़े पर दूल्हा पूरा गांव घूमा, पिता-मामा ने पूरे किए अरमानपढ़ें: गुजरात में हुई बिना दुल्हन के शादी, घोड़े पर दूल्हा पूरा गांव घूमा, पिता-मामा ने पूरे किए अरमान

Comments
English summary
Gujarat: FIR against 45 people for stopping Dalit wedding at Aravalli district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X