गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात के शिक्षामंत्री चुडासमा की मुश्किलें बढ़ीं, हाईकोर्ट के जस्टिस ने कड़ा रूख ​अख्तियार किया

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा के खिलाफ दायर एक याचिका पर हाईकोर्ट के जस्टिस परेश उपाध्याय ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। परेश उपाध्याय ने कहा है कि संसद के खिलाफ इम्पीचमेंट फेस करने के लिए कम ह्युमिलियेट हो सकता हूं, लेकिन अगर कोई ऐसा एलिगेशन करता है कि अदालत किसी के पीछे काम करती है, तो उसे नहीं चलाया जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में चुडासमा द्वारा दायर हलफनामे पर अदालत ने नाराजगी जताई है।

 Gujarat Education Minister Bhupendra Singh Chudasama stuck in controversy

पूरी पारदर्शिता से कार्रवाई करती है अदालत
न्यायमूर्ति परेश उपाध्याय ने भूपेंद्रसिंह चुडासमा के वकील, चित्रजीत उपाध्याय को कहा कि, "क्या आप चीफ जस्टीस को आवेदन करके इस मामले को अन्य पीठ के समक्ष रखना चाहते हो? यह अदालत पूरी पारदर्शिता से कार्रवाई करती है। हर कोई जानता है कि, किसी के प्रमाणीकरण की आवश्यकता नहीं है, आप निर्णय ले सकते हैं। मैं इस मेटर को नोट बिफोर मी नहीं करूंगा।

अदालत में हारे तो मंत्री पद गंवा सकते हैं चुडासमा
भूपेंद्रसिंह चूडासमा गुजरात के शिक्षामंत्री हैं। ऐसी संभावना है कि अगर इस मामले में हार हुई तो भूपेंद्रसिंह का मंत्री पद खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने धोलका सीट पर से लगातार 8 बार चुनाव लडा है। पार्टी में सम्मानित माने जाने वाले चुडासमा भाजपा के ऑफर होने के बावजूद मूल निर्वाचन क्षेत्र धोलका से अपने मतदाताओं को छोड़कर अन्य सीट पर चुनाव लड़ने के कभी भी लिए तैयार नहीं हुए हैं।

चुनाव में धांधली के आरोप
2017 के विधानसभा चुनाव में चुडासमा घोलका से बहुत कम मार्जिन से चुनाव जीते थे। परिणामों में पोस्टल बेलेट की गिनती में कुछ गरबडी होने की शंका की वजह से अश्विन राठोड नामक एक व्यक्ति ने गुजरात हाइकोर्ट में पिटीशन फाइल की थी। भूपेंद्रसिंह केवल 150 वोटों से धोलका से चुनाव जीते थे। पोस्टर बेलेट की गिनती फिर से हो जाती है तो भुपेंद्रसिंह चुडासमा हार भी सकते हैं, लेकिन अभी तक अदालत ने फिर से वोटों की गिनती के आदेश अभी नहीं दिये हैं, क्योकिं इस केस की अभी सुनवाई जारी है।

भाजपा की इस सांसद को भरना पड़ा जुर्माना, बिना लाइसेंस JCB चलाकर तोड़े थे ट्रैफिक रूल्सभाजपा की इस सांसद को भरना पड़ा जुर्माना, बिना लाइसेंस JCB चलाकर तोड़े थे ट्रैफिक रूल्स

Comments
English summary
Gujarat Education Minister Bhupendra Singh Chudasama stuck in controversy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X