क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात: बारिश से कृषि की आई बहार, 80 लाख हेक्टेयर भूमि पर हुई बुवाई, इन फसलों पर ज्यादा जोर

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में अच्छी वर्षा के परिणामस्वरूप खरीफ फसल के मौसम में अब तक कुल 95% भूमि पर बुवाई हो चुकी है। अगस्त के अंत तक, राज्यभर में 80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बो दी गईं। इस बार उन क्षेत्रों में भी रोपण किया गया है जहाँ पिछले साल बारिश नहीं हो पाई थी। इस बार वहां कम ही सही, लेकिन वर्षा जरूर हुई। राज्य का सामान्य खरीफ क्षेत्र 84.76 लाख हेक्टेयर है, जिसमें अभी 4 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रोपण किया जाना बाकी है।

गुजरात में इस बार बुवाई के रिकॉर्ड टूटे

गुजरात में इस बार बुवाई के रिकॉर्ड टूटे

सरकारी विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, राज्य में धान, बाजरा, ज्वार, मक्का और अनाज में 98 प्रतिशत रोपण हुआ है, जिनमें से 103.78 प्रतिशत बाजरा बोया है। अनाज की फसलें आमतौर पर 13.53 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगाई जाती हैं, जबकि इस वर्ष में 13.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है।

22 लाख हेक्टेयर में मूंगफली, तिल, दिवाला जैसी फसलें

22 लाख हेक्टेयर में मूंगफली, तिल, दिवाला जैसी फसलें

गुजरात के 65% क्षेत्र में तुवर, मग, अडद जैसे पल्सीस की बुवाइ हुई है। राज्य के 3.74 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाइ हुइ है, जो आमतौर पर 5.79 लाख हेक्टेयर में होती है। इसी तरह, 23.83 लाख हेक्टेयर में से 22 लाख हेक्टेयर में मूंगफली, तिल, दिवाला और सोयाबीन जैसे तिलहन लगाए गए हैं। इस फसल में 93% एवरेज दर्ज की गई है।

इस बार तंबाकू से दूर रहे किसान

इस बार तंबाकू से दूर रहे किसान

अन्य फसलों में, कपास को 102.55 प्रतिशत यानी 26.52 लाख हेक्टेयर में बोया गया है। इस साल तंबाकू की खेती में गिरावट आई है। तंबाकू आमतौर पर 57000 हेक्टेयर में बोया जाता है लेकिन इस बार केवल 3700 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाइ हुई है।

सब्जी की बुवाई 90% रही

सब्जी की बुवाई 90% रही

सब्जी की बुवाई 90% रही और राज्य में चारे की बुवाई 98% हुई। ग्वार सीड भी 68 फीसदी लगाया गया है। अन्य फसलों में कुल 41.60 लाख हेक्टेयर में से 40.65 लाख हेक्टेयर में अबतक बुवाई हो चुकी है।

पिछले साल 75.95 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी

पिछले साल 75.95 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी

राज्य में पिछले साल अगस्त के अंत तक 75.95 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी, जबकि इस साल अगस्त के अंत तक बुवाई का आंकडा 80 लाख हेक्टेयर हुआ है, जो चार लाख हेक्टेयर की वृद्धि दर्शाता है। कपास में इस वर्ष सबसे अधिक बुवाई हुई। कपास की खेती का क्षेत्र 27 लाख हेक्टेयर हुआ है, जबकि मूंगफली की बुवाइ 15.70 लाख हेक्टेयर में हुई है। किसानों ने 10.71 लाख हेक्टेयर में घास लगाई है जो सामान्य परिस्थितियों में 11 लाख हेक्टेयर में होती है।

Recommended Video

19 टन आलू पर लागत आई 1.90 लाख, प्रॉफिट हुआ 490 रु, वो भी किसान ने PM मोदी को भेजा

गन्ने के खेत में किसान को अचानक दिखा 12 फीट लंबा अजगर, गांववालों ने बोरी में बांध लिया, देखिएगन्ने के खेत में किसान को अचानक दिखा 12 फीट लंबा अजगर, गांववालों ने बोरी में बांध लिया, देखिए

Comments
English summary
Gujarat: Due to rain, sowing on 8 million hectare land across state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X