गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दवा कड़वी होती है, मैं वैसा ही कड़वा पाटीदार हूं और कड़वी बात करता हूं: गुजरात के डिप्टी सीएम

Google Oneindia News

गांधीनगर. गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल का कहना है कि वे कड़वे पाटीदार हैं, इसलिए कड़वी बात करते हैं। नितिन पटेल हाल ही लवकुश पाटीदार महासम्‍मेलन में जुटे पाटीदार समाज को लेकर ऐसा बोले। नितिन ने कहा, 'सत्‍य कड़वा होता है और मैं हमेशा कड़वी बातें करता हूं। दवा भी कड़वी होती है, लेकिन उससे लाभ होता है। उसी तरह मैं भी कड़वा पाटीदार हूं।'

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले खुद मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी भी यह कह चुके हैं कि उन पर पाटीदार रंग चढ़ने लगा है।

Gujarat Deputy CM Nitin Patel Says- Im patidar

मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि पाटीदार समाज के परिश्रम के कारण गुजरात देश में नंबर वन बना है। पाटीदार अपने श्रम व उद्यमशीलता से शून्‍य से सृजन करने वाला समाज है। समाज ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी धाक जमाई है। अपनी मेहनत व हर वर्ग के लोगों के मददगार बनने की भावना व संस्‍कार ने ही उनकी खास पहचान बनाई है। पाटीदार समाज को सरदार पटेल के सपने को साकार करने के लिए कटिबद्ध होने का आह्वान किया। रूपाणी ने निजी वार्तालाप में राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री से यह भी कहा कि बीते दस दिनों से पाटीदार समाज के इतने समारोहों में शामिल हुआ कि अब खुद पाटीदार होने लगा हूं।

Gujarat Deputy CM Nitin Patel Says- Im patidar

वहीं, अब उपमुख्‍यमंत्री ने भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंती व भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, मुख्‍यमंत्री रूपाणी, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष वाघाणी सब जानते हैं कि वे कड़वा पाटीदार समुदाय से आते हैं। इसका यह फायदा होता है कि वे सख्‍त व कड़वी बात भी बोलते हैं तो ये नेता उनकी बात का बुरा नहीं मानते। नितिन पटेल ने आरक्षण आंदोलन से नेता बने हार्दिक पटेल का नाम लिए बिना कहा कि पाटीदार समाज हमेशा से एकजुट हैं, कुछ लोग राजनीतिक स्‍वार्थ के लिए समाज के बिखरे होने की बातें करके अपना लाभ लेते हैं।

हरियाणा में यहां चल रहा था बुरा-धंधा, प्लान बनाकर पुलिस पहुंची अंदर, छुड़ाईं पानीपत की युवतियांहरियाणा में यहां चल रहा था बुरा-धंधा, प्लान बनाकर पुलिस पहुंची अंदर, छुड़ाईं पानीपत की युवतियां

Comments
English summary
Gujarat Deputy CM Nitin Patel Says- I'm patidar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X