गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गरबा नहीं करने दिया तो दलितों ने हिंदू धर्म छोड़ अपनाया बौद्ध धर्म

Google Oneindia News

गांधीनगर। नवरात्रि पर गरबा नहीं करने दिया तो गुजरात में दो परिवारों ने हिंदू धर्म से बौद्ध धर्म अपना लिया। यहां अरावली जिले के खंबीसर गांव में सरपंच ने कहा था कि सभी हिंदू नवरात्रि का त्योहार मिलकर मनाएंगे। मगर, जब दलित परिवार वहां गरबा के लिए पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि वे शामिल नहीं हो सकते। जिसके बाद दलित निराश हो गए और उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया। दलित परिवार के मुखिया ने कहा कि हिंदू धर्म में कई देवी देवताओं की पूजा होती है। यदि वास्तव में देवी-देवता होते तो हमें इस तरह के भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ता। अब हमारा पूरा परिवार बौद्ध धर्म अपना रहा है।"

Gujarat: Dalit families convert to Buddhism when patidars cancelled garba

जानकारी के अनुसार, दलित परिवारों ने पड़ोस के साबरकांठा जिले का रूख किया और वहां खुद बौद्ध धर्म में परिवर्तित हो गए। उन्होंने कहा कि यह तब हुआ जब उनके पाटीदार बहुल गांव में गरबा समारोह रद्द कर दिया गया। हमने इस आयोजन में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की थी। एक परिवार के मुखिया महेन्द्र राठौड़, उनकी पत्नी जागृति और दो साल की बेटी बौद्ध बन गईं, इस पर उन्होंने कहा कि पाया कि यह भेदभाव हिंदू धर्म में जाति-आधारित पदानुक्रम के कारण था। इसलिए, हमने हिंदू धर्म को त्यागने और बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला किया।"

वहीं, पंकज राठौड़ ने भी अपने एक साल के बेटे और 4 साल की बेटी को बौद्ध धर्म की दीक्षा दिलाई। उन्होंने कहा कि हमने बाबा साहेब अंबेडकर के रास्ते पर चलते हुए बौद्ध धर्म अपनाया है। उनका भी यही कहना था कि हमारे समुदाय की महिलाओं ने अपने मोहल्ले में गरबा किया। जिसका विरोध किया गया।"

खंबिसार गांव में लगभग 2,700 लोग रहते हैं। जिनमें से लगभग 2,000 पाटीदार समुदाय से हैं। दलितों की आबादी लगभग 150 है। यहां 12 मई से पहले, गांव के किसी भी दलित ने अपनी शादी के जुलूस में घोड़े की सवारी नहीं की। पुलिस को अग्रिम सूचना देने के बाद जयेश राठौड़ की शोभायात्रा निकाली गई थी। हालांकि, तब जुलूस में पत्थर फेंके गए गए और पंकज की बेटी सहित कई लोग घायल हो गए थे।

पढ़ें: गुजरात में 45 मिनट तक नहीं आई एम्बुलेंस, सांस की तकलीफ से CM रुपाणी के मौसेरे भाई की मौतपढ़ें: गुजरात में 45 मिनट तक नहीं आई एम्बुलेंस, सांस की तकलीफ से CM रुपाणी के मौसेरे भाई की मौत

Comments
English summary
Gujarat: Dalit families convert to Buddhism when patidars cancelled garba
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X