गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राहुल गांधी का डैमेज कंट्रोल, अल्पेश ठाकोर को साथ ले गुजरात कांग्रेस ने बनाईं कई कमेटियां

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई को संकट में देख राहुल गांधी (congress chief rahul gandhi) ने दिल्ली से खुद देख-रेख करनी शुरू कर दी है। राहुल के निर्देशन में प्रदेश हाईकमान अब पार्टी से नाराज चल रहे नेता एवं कार्यकर्ताओं को कमेटियों में अहमियत देने लगी है। इस क्रम में हाईकमान ने लोकसभा चुनाव (general election 2019) के लिए अलग-अलग समितियों का ऐलान किया है। इन समितियों में सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर उन्हें साथ लेने पर जोर दिया जा रहा है।

43 मेंबर्स वाली प्रचार समिति कांग्रेस ने बनाई

43 मेंबर्स वाली प्रचार समिति कांग्रेस ने बनाई

गुजरात कांग्रेस ने 43 सदस्य वाली प्रचार समिति (Gujarat Congress Pradesh Committee) की घोषणा की है। वहीं, क्षेत्र चुनाव समिति में भी 28 सदस्यों को शामिल किया है। इसमें अल्पेश ठाकोर को प्रचार समिति के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह सब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर हुआ है। उन्हें दरअसल, प्रदेश कांग्रेस में उठे बवंडर को किसी कीमत पर शांत करना है, ऐसे में गुजरात से जुड़ी हर हलचल पर दिल्ली से नजर रखी जा रही है।

23 सीटें पाने के लिए पहली बार माइक्रो प्लानिंग

23 सीटें पाने के लिए पहली बार माइक्रो प्लानिंग

प्रचार समिति की घोषणा करने के साथ ही कांग्रेस ने सूबे में लोकसभा चुनाव की सभी सीटों में से 23 सीटें जीतने का फोकस रखा है। राजीव सातव, सिद्धार्थ पटेल, अल्पेश ठाकोर, तुषार चौधरी और अर्जुन मोढवाडिया जैसे लीडर्स की अगुवाई में चुनाव प्रचार एवं रणनीति तैयार की जा रही हैं। इसके लिए यहां कांग्रेस ने पहली बार माइक्रो प्लानिंग की है।

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दियालोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दिया

अभी राजीव सातव के हाथों ही रहेगी गुजरात कांग्रेस की कमान

अभी राजीव सातव के हाथों ही रहेगी गुजरात कांग्रेस की कमान

वहीं, आंतरिक कलह सामने आने के बाद से माना जा रहा था कि गुजरात कांग्रेस की कमान राजीव सातव के हाथों से निकल जाएगी, मगर अब तय हुआ है लोकसभा चुनाव भी उन्हीं की अगुवाई में लड़े जाएंगे। राजीव अब कोओर्डिनेशन कमेटीज की भी देखरेख करेंगे।

गुजरात कांग्रेस में व्याप्त आंतरिक कलह और भाजपाई नेतृत्व की सेंध के बारे में सुन अलर्ट हुए राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव के लिए बदल सकते हैं इंचार्जगुजरात कांग्रेस में व्याप्त आंतरिक कलह और भाजपाई नेतृत्व की सेंध के बारे में सुन अलर्ट हुए राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव के लिए बदल सकते हैं इंचार्ज

अल्पेश ठाकोर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अल्पेश ठाकोर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस ने गुजरात के लिये जो नई रणनीति बनाई है, उसमें प्रदेश एकम से नाराज विधायक अल्पेश ठाकोर को बडा पद दे दिया गया है। कांग्रेस के गुजरात इंचार्ज राजीव सातव ने विभिन्न समितियों की घोषणा की है। जिनके अनुसार, कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल बने हैं और अल्पेश ठाकोर कन्विनर। वहीं, पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर भी कमेटी में शामिल किए गए हैं। साथ ही प्रचार समिति के अध्यक्ष तुषार चौधरी हैं और कन्विनर रोहन गुप्ता है।

मीडिया से बतियाने के लिए भी समिति बनी

मीडिया से बतियाने के लिए भी समिति बनी

कांग्रेस ने गुजरात में 15 सदस्यों की मीडिया समन्वय समिति भी बनाई है। इसमें नरेश रावल अध्यक्ष रहेंगे। पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति में 9 सदस्य रखे हैं, जिनका नेतृत्व अर्जुन मोढवाडिया को सौंपा गया है। चुनाव घोषणा पत्र में 22 सदस्य शामिल हैं। राज्यसभा के सदस्य मधुसुदन मित्री इस कमेटी के अध्यक्ष रहेंगे और मनीष दोषी को संयोजक बनाये हैं।

लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में हुए साढ़े चार करोड़ वोटर, साढ़े चार लाख देंगे पहली बार वोटलोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में हुए साढ़े चार करोड़ वोटर, साढ़े चार लाख देंगे पहली बार वोट

आंतरिक गुटबंदी को शांत करने के लिए यह भी हुआ

आंतरिक गुटबंदी को शांत करने के लिए यह भी हुआ

कांग्रेस इन समितियों की घोषणा कर आंतरिक गुटबंदी को शांत करने का प्रयास कर रही है। इस बार कई बुजुर्ग नेता मुख्य दस्ते में शामिल कर लिए गए हैं। जिनमें अर्जुन मोढवाडिया, मौलिन वैष्णव और कई नेता शामिल हैं।

आशा पटेल की वापसी कराने के लिए भी बातचीत

आशा पटेल की वापसी कराने के लिए भी बातचीत

वहीं, हाईकमान उूंझा सीट से इस्तीफा दे चुकीं आशा पटेल की वापसी कराने के लिए भी बातचीत कर रही है। आशा पटेल के भाजपा में शामिल होने एवं मेहसाणा से चुनाव लड़ने के आसार हैं।

Hindi.oneindia.com पर यहां पढ़ें और जरूरी खबर:

 <em>कांग्रेस छोड़ भाजपा के करीब आईं आशा अब दोनों दलों के लिए साख का सवाल बनीं, दिल्ली से राहुल ने दी गुजरात में अपने नेताओं को चेतावनी तो वे अपनी महिला विधायक की वापसी में जुटे, इधर भाजपा उन्हें रोकने पर अड़ी</em> कांग्रेस छोड़ भाजपा के करीब आईं आशा अब दोनों दलों के लिए साख का सवाल बनीं, दिल्ली से राहुल ने दी गुजरात में अपने नेताओं को चेतावनी तो वे अपनी महिला विधायक की वापसी में जुटे, इधर भाजपा उन्हें रोकने पर अड़ी

Comments
English summary
Gujarat congress took these steps for lok sabha elections 2019 in Rahul gandhi direction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X