गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुईं विधायक, मेहसाणा का मिल सकता है टिकट

कांग्रेस छोड़ महिला विधायक ने ज्वाइन कर ली गुजरात भाजपा, घटकर 76 रह गए विपक्ष के सदस्य

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस एक बार फिर टूटती दिख रही है। यहां इस विपक्षी पार्टी के 5-7 विधायकों ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। इन विधायकों में से उंझा की महिला विधायक ने तो भाजपा का दामन भी थाम लिया है। यह महिला विधायक हैं आशा पटेल।

मेहसाणा लोकसभा सीट को खतरे में देख भाजपा ने खेला दावं

मेहसाणा लोकसभा सीट को खतरे में देख भाजपा ने खेला दावं

सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आशा पटेल सूबे में मेहसाणा लोकसभा की भाजपा उम्मीदवार बन सकती हैं। एक आंतरिक सर्वेक्षण में पाया गया कि मेहसाणा लोकसभा सीट खतरे में है, तो भाजपा की हाईकमान को लगा कि मौजूदा सांसद जयश्री पटेल को दुबारा यहां से चुनाव लड़ाया तो वह हार सकती हैं। ऐसे में आशा पटेल को भाजपा में शामिल कराने का मकसद ये है कि, भाजपा इस सीट पर मजबूत हो सके।

जीवाभाई पटेल भी कांग्रेस छोड़ आए थे

जीवाभाई पटेल भी कांग्रेस छोड़ आए थे

इससे पहले कांग्रेस के पाटीदार नेता जीवाभाई पटेल ने भी भाजपा में उपस्थिति ले ली। जीवाभाई पटेल कांग्रेस की ओर से सांसद रह चुके हैं। विगत विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के नितिन पटेल के सामने खड़े हुए थे। मगर उन्हें हारना पड़ा।

चुनाव से पहले 10 विधायकों ने छोड़ी थी कांंग्रेस

चुनाव से पहले 10 विधायकों ने छोड़ी थी कांंग्रेस

विधानसभा चुनाव से पहले ही 10 विधायक कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। अब लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे की अटकलें फिर तेज हो गई हैं।

मुख्यमंत्री रूपाणी से मिलने के बाद आशाबेन ने दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री रूपाणी से मिलने के बाद आशाबेन ने दिया इस्तीफा

राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिलने के बाद, ऊंझा विधायक डॉ. आशाबेन पटेल ने कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस की मौजूदा संरचना के खिलाफ अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है।

कांग्रेस की ताकत 76 विधायकों की ही रह गई

कांग्रेस की ताकत 76 विधायकों की ही रह गई

आशाबेन पटेल के जाने के बाद, विधानसभा में कांग्रेस की ताकत 76 की रह गई है। इससे पहले कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में कैबिनेट मंत्री बने थे। आशा पटेल ने विधान सभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को इस्तीफा सौंप दिया है। सीट खाली होने कि वजह से कांग्रेस को छह महीने के भीतर उंझा विधानसभा के उपचुनाव का सामना करना पड़ेगा।

 एक साल में गुजरात में बढ़ गए 10 लाख से भी ज्यादा वोटर, साढ़े 4 करोड़ लोग करेंगे लोकसभा चुनाव में वोट एक साल में गुजरात में बढ़ गए 10 लाख से भी ज्यादा वोटर, साढ़े 4 करोड़ लोग करेंगे लोकसभा चुनाव में वोट

नितिन पटेल मेहसाणा के सबसे बडे नेता

नितिन पटेल मेहसाणा के सबसे बडे नेता

वैसे देखा जाए तो मेहसाणा की राजनीति में पाटीदारों का वर्चस्व है। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा के सबसे बडे नेता हैं। बीजेपी ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले जीवाभाई पटेल को पार्टी में प्रवेश दिया है और अब, आशाबेन पटेल को शामिल किया है। सूत्रों का कहना है कि मेहसाणा से आशाबेन पटेल को महेसाणा की लोकसभा टिकट दिए जाने की संभावना है।

 मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में अहमदाबाद के बाद जुड़ गए गुजरात के और तीन शहर, भारत के 8 शहरों में मेट्रो दौड़ती हैं अभी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में अहमदाबाद के बाद जुड़ गए गुजरात के और तीन शहर, भारत के 8 शहरों में मेट्रो दौड़ती हैं अभी

कांग्रेस का मौजूदा ढांचा उसके विधायकों को नहीं बचा सकता?

कांग्रेस का मौजूदा ढांचा उसके विधायकों को नहीं बचा सकता?

वहीं, पार्टी के कुछ सूत्रों का कहना है कि गुजरात कांग्रेस का मौजूदा ढांचा उसके विधायकों को नहीं बचा सकता है, इसलिए हाईकमान ने चेतावनी दी है कि पार्टी के विधायक इस्तीफा दें और भाजपा में जाना बंद करें।

487 करोड़ की लागत से गुजरात में बनेंगे 10 नए फ्लाईओवर, ट्रांसपोर्ट की दिक्कतें दूर करने के लिए ज्यादातर होंगे क्रॉस रोड पर487 करोड़ की लागत से गुजरात में बनेंगे 10 नए फ्लाईओवर, ट्रांसपोर्ट की दिक्कतें दूर करने के लिए ज्यादातर होंगे क्रॉस रोड पर

Comments
English summary
gujarat congress mla dr asha patel resign from Unjha seat will join bjp shortly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X