गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिलाओं के मंगलसूत्र या चेन झपटने वाले भुगतेंगे 10 साल जेल, गुजरात में कड़े कानून को राष्ट्रपति की हरी झंडी

Google Oneindia News

Gujarat news in Hindi, गांधीनगर। लगातार बढ़ रहे चेन स्नेचिंग के मामलों को देखते हुए सरकार ने राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कड़ा कानून लागू कर दिया है। इसके तहत महिलाओं के गले से सुहाग के प्रतीक मंगलसूत्र या चेन छीनने वालों को 5 से 10 साल का सजा हो सकती है। इतना ही नहीं, दोषी पर 25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया जाएगा। अब तक देश में इस तरह के अपराधों में आईसीपी की धारा-379 के तहत कार्रवाई की जाती थी।

महिला का मंगलसूत्र तोड़ा तो अपराधी को जमानत भी नहीं मिलेगी

महिला का मंगलसूत्र तोड़ा तो अपराधी को जमानत भी नहीं मिलेगी

बता दें कि, सितंबर 2018 में गुजरात विधानसभा में संशोधन विधेयक-2018 पारित किया गया था। जिसे गुजरात के राज्यपाल ने अनुमति देकर राष्ट्रपति भवन भेजा था। अब राष्ट्रपति ने भी इस विधेयक को हरी झंडी दे दी है। राज्य सरकार एक नॉटिफिकेशन जारी कर इस कानून के पालना के निर्देश जारी करेगी। राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि लूट-खसोट करने वालों द्वारा चेन स्नेचिंग के प्रयास में अगर महिला जख्मी हो जाती है अथवा उसकी मौत हो जाती है तो आरोपी को 10 साल के लिए जेल में डाला जा सकता है। इसमें अपराधी को जमानत नहीं मिलेगी। उसे 25 हजार जुर्माना भी भरना होगा।

<em>पढ़ें: सास ने बहू को धमकाया- तू बच्चे पैदा करने आई है, कार-बंगला भी दिलवा तो ही बेटे के साथ रहने देंगे</em>पढ़ें: सास ने बहू को धमकाया- तू बच्चे पैदा करने आई है, कार-बंगला भी दिलवा तो ही बेटे के साथ रहने देंगे

सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित हुआ था अध्यादेश

सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित हुआ था अध्यादेश

अधिकारियों ने यह भी माना कि सूबे में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में आरोपी कुछ ही दिनों मे जेल से छूट जाते थे और फिर से गुनाह करते थे। अब राज्य में ऐसा नहीं हो पाएगा। आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर गुजरात सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। जो अध्यादेश विधानसभा में पेश कर सर्वसम्मति से पारित किया गया था, वह अब स्थायी रूप से एक कानून का रूप ले चुका है। झपटमारी करने वाला 5 से 10 साल तक के लिए जेल भुगतेगा।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

महिलाओं को ऐसे निशाना बनाते हैं झपटमार

महिलाओं को ऐसे निशाना बनाते हैं झपटमार

आमतौर पर सूबे में महिलाएं ज्यादातर झपटमारों के ही निशाने पर रहती हैं। वे बुजुर्ग महिलाओं, मंदिर आते-जाते श्रद्धालुओं को निशाना बनाते हैं। महिलाओं के गले से मंगलसूत्र, चेन और अन्य कीमती ज्वैलरी को झपट लेते हैं। इस तरह की वरादात में पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ोतरी हुई है। अब इस नये कानून के कारण झपटमारों के दिल में डर पैदा होगा।

पढ़ें: सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर आमजन से 100 तो व्यापारी से 2000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगापढ़ें: सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर आमजन से 100 तो व्यापारी से 2000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा

Comments
English summary
Gujarat: Chen Snatching will now be sentenced to 10 years imprisonment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X