गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात की 6 विधानसभा सीटों के चुनाव रिजल्ट: कांग्रेस ने दी कड़ी टक्कर, अल्पेश ठाकोर का सपना टूटा

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में 6 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम गुरुवार को जारी हुए। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के रुझानों में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी। दोनों पार्टियां तीन-तीन सीटों पर आगे रहीं। छहों सीटों पर शाम 5 बजे तक कांग्रेस ने 2 और भाजपा ने 1 सीट जीत ली। राज्य में बनासकांठा जिले की थराद सीट, पाटण की राधनपुर, मेहसाणा की खेरालू, अरवल्ली की बेआड, अहमदाबाद में अमराईवाड़ी और महिसागर जिले में लुनावाडा सीट के चुनाव परिणाम आए हैं। बीते 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में यहां 53.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे पहले वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने इन छह में से 4 सीटें जीत ली थीं। जबकि, 2 कांग्रेस जीती थी। 24 अक्टूबर 2019 को उपचुनाव की मतगणना में गुरुवार शाम 5 बजे तक दोनों पार्टियों में बराबर की टक्कर रही।

राधनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी देसाई रघुभाई मेराजभाई जीता

राधनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी देसाई रघुभाई मेराजभाई जीता

राज्य में राधनपुर सीट के भाजपा समर्थकों के लिए झटका देने वाली खबर है। यहां भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अल्पेश ठाकोर रुझानों में पीछे चले गए। मतगणना के दौरान इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी देसाई रघुभाई मेराजभाई आगे हो गया और बाद में अल्पेश हार गए। इससे पिछले चुनाव में अल्पेश कांग्रेस की ओर से 2017 में विधायक बने थे। बाद में वह कांग्रेस के बागी हो गए और भाजपा ज्वॉइन कर ली। भाजपा ने अक्टूबर 2019 में उन्हें उपचुनाव का टिकट दिया था।

भाजपा के अजमलजी वलजी ठाकोर की गुजरात में बड़ी जीत

भाजपा के अजमलजी वलजी ठाकोर की गुजरात में बड़ी जीत

गुजरात की खेरालू विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजमलजी वलजी ठाकोर ने राज्य में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ठाकोर बाबूजी उजमजी को 29091 वोटों से हराया।

कांग्रेस के राजपूत गुलबशीन पिलभाई जीते

कांग्रेस के राजपूत गुलबशीन पिलभाई जीते

थराड सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी राजपूत गुलबशीन पिलभाई ने भाजपा प्रत्याशी पटेल जीवराज भाई जग्ताभाई को 6372 वोटों से हराया। वहीं, बायड सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पटेल जशुभाई शिवभाई ने धवल झाला को 743 वोटों से हराया।

पढ़ें: 2017 में कांग्रेस से जीते अल्पेश ठाकोर और धवल इस बार गुजरात उपचुनाव में भाजपा से लगा रहे हैं दांवपढ़ें: 2017 में कांग्रेस से जीते अल्पेश ठाकोर और धवल इस बार गुजरात उपचुनाव में भाजपा से लगा रहे हैं दांव

Comments
English summary
gujarat By-Election Result 2019 LIVE updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X