गुजरात भाजपा का दावा- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 1.12 करोड़ नए रोजगारों का सृजन हुआ
गांधीनगर। एक ओर जहां मंदी के संकट के चलते गुजरात में हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं, वहीं भाजपा ने 1 करोड़ से ज्यादा रोजगारों के सृजन का दावा किया है। प्रदेश भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 1.12 करोड़ नए रोजगार सृजित हुए। साथ ही 20.83 करोड़ लाभार्थियों को 10.24 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश भाजपा का यह दावा ऐसे समय आया है, जबकि डायमंड इंडस्ट्री और सिरेमिक इंडस्ट्री की इकाइयां लगातार बंद होती जा रही हैं। दोनों इंडस्ट्रीज में हजारों लोगों से रोजगार छिन गए। अकेले सूरत डायमंड इंडस्ट्री के बारे में यूनियन का कहना है कि 25 लाख पोलिशरों में से एक लाख से ज्यादा लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।

कांग्रेस बोली- किसानों की मदद नहीं कर रही भाजपा
ऐसे में भाजपा का यह दावा कि 1.12 करोड़ नए रोजगार सृजित हुए हैं, इस पर सियासी बयानबाजी तेज होने के आसार हैं। सोमवार को गुजरात कांग्रेस की ओर से गुजरात की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया गया। कांग्रेस ने कहा कि किसानों को बिन मौसम बारिश की वजह से मूँगफली के पाक का नुक़सान हुआ है। सरकार से कोई मदद न मिलने पर किसान मूँगफली को खेत में ही जलाकर अपना विरोध जता रहे हैं।'
'191 करोड़ का प्लेन ख़रीद सकते हैं, मगर..'
कांग्रेस ने कहा कि रूपाणी की सरकार 191 करोड़ का प्लेन ख़रीद सकती है, पर किसानों की मदद नहीं कर सकती। इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि देश के बेहतर कल के बजाए भाजपा सिर्फ़ बदले की राजनीति में लगी हुई है।'
पढ़ें: राजस्थान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ, भाजपा में शामिल हो गए
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!