गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटे के लिए पिता बेच रहा था किडनी, खबर देख BJP सांसद बोले- मैं उठाऊंगा पूरा खर्च, खुश हुआ बच्चा

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में नवसारी जिले के वांसदा तालुका में एक अंधा बाप अपने बेटे की पढ़ाई के लिए खुद की किडनी बेचने वाला था, मीडिया में यह खबर देखने के बाद एक भाजपा सांसद ने पूरे खर्चे का जिम्मा उठाने की घोषणा कर दी। एक दिन पहले ही वनइंडिया ने भी यह खबर दी थी कि आदिवासी इलाके में एक दिव्यांग पिता अपने बेटे के डॉक्टर बनने के सपनों को पूरा कराना चाहता है। किंतु, आर्थिक और शारीरिक रूप से अक्षम हैं। उन्हें एकमात्र यह रास्ता दिख रहा था​ कि किडनी बेचकर बेटे की पढ़ाई कराएंगे। उनकी यह समस्या मीडिया में आई, जिसके दूसरे दिन ही भाजपा सांसद सीआर. पाटिल ने कहा कि वे उन्हें किडनी नहीं बेचने देंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग के होनहार बेटे को डॉक्टर बनाने के लिए आर्थिक सहायता जरूर दी जाएगी।'

किडनी बेच रहे थे पिता, सांसद ने सुन ली

किडनी बेच रहे थे पिता, सांसद ने सुन ली

बता दें कि, सीआर पाटिल वही सांसद हैं, जिनके नाम 2019 के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक वोटों से जीतने का रिकॉर्ड है। उन्हें जब ये पता चला कि उनके राज्य में एक पिता अपने बेटे के लिए किडनी बेचने वाला है तो सीआर पाटिल ने उन्हें ऐसा करने से रुकवाया। जिसके बाद आज देखा गया कि दिव्यांग का वह बेटा साहिल मुस्कुराते हुए नई साइकिल पर बैठा था। वह खुश भी नजर आ रहा था, क्योंकि उसे स्कूल में दाखिला मिल गया था।

मां-पिता गरीब हैं ​और मां ही मजदूरी कर घर चला रहीं

मां-पिता गरीब हैं ​और मां ही मजदूरी कर घर चला रहीं

उप्सल गांव में रहने वाले साहिल ने 10वीं कक्षा में 90.59 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए थे। उसकी इच्छा है कि वह बड़ा होकर डॉक्टर बने और लोगों की सेवा करे। इसलिए वह डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहता है। उसके माता-पिता गरीब हैं ​और पिता के अंधा हो जाने की वजह घर को उसकी मां ही संभालती हैं। वह मजदूरी का काम करती हैं।

सीआर पाटिल का ऐलान होते ही कर दी गईं ये व्यवस्थाएं

सीआर पाटिल का ऐलान होते ही कर दी गईं ये व्यवस्थाएं

उधर, सीआर पाटिल द्वारा साहिल की मदद किए जाने का ऐलान किए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता साहिल की मदद करने के लिए आ पहुंचे। उन्होंने इस लड़के को वित्तीय सहायता की पेशकश की है। पाटिल और नवसारी जिला पंचायत के अन्य सदस्यों ने साहिल का दाखिला एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करवाया और उनके लिए आवश्यक सामग्री सहायता भी प्रदान की।

यह बोले सांसद सीआर पाटिल

यह बोले सांसद सीआर पाटिल

सांसद पाटिल ने कहा कि, हमने साहिल को चिकली में एबी स्कूल में दाखिला दिलवाया है। उसे अपने गाँव से बस में सवार होना है, लेकिन निकटतम बस स्टॉप लगभग 5 किलोमीटर दूर है। इसलिए हमने उसके लिए बस पकड़ने के लिए साइकिल की भी व्यवस्था की है। हमने जब यह देखा कि उसका परिवार कठिनाइयों से गुजर रहा है तो हमने उन्हें राशन भी प्रदान किया है। जो उन्हें एक वर्ष के लिए पर्याप्त होगा।''

पूरी खबर यहां पढ़ें: बेटे को डॉक्टर बनाने के लिए किडनी बेचना चाहता है ये दिव्यांग पिता, मजबूरी देखिए इनकीपूरी खबर यहां पढ़ें: बेटे को डॉक्टर बनाने के लिए किडनी बेचना चाहता है ये दिव्यांग पिता, मजबूरी देखिए इनकी

Comments
English summary
Gujarat BJP MP CR Patil helps to Divyang father for his son's study
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X