गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवार घोषित कर चुकी भाजपा, अब 10 सीटों पर फंस गए पेंच

Google Oneindia News

Gujarat News in hindi, गांधीनगर। लोकसभा चुनाव (general election 2019) के लिए गुजरात में सत्ताधारी भाजपा अपने 16 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब बची 10 सीटों के उम्मीदवारों के नाम सामने आना बाकी है। मगर, ये उम्मीदवार कब घोषित होंगे, इस पर पेंच फंसता दिख रहा है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां अंतरर्विरोध झेलना पड़ेगा। वहीं, कुछ नेताओं के बगावत के सुर उठने लगे हैं। जामनगर और सुरेंद्रनगर सीट के अन्य दावेदार भारी नाराज बताए जा रहे हैं।

Gujarat BJP declared 16 candidates for Lok Sabha elections, Now waiting on 10 seats

10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित होना बाकी, आलाकमान तय नहीं कर पा रही नाम
उत्तर गुजरात में कई सीटें हैं, जहां आपसी टकराव की आशंका है। ऐसे में पार्टी की आलाकमान पाटण, बनासकांठा और मेहसाणा सीट को लेकर संशय में है। शिकायतों को देखते हुए पार्टी 3 सीटों के सांसदों को बदलना चाहती है। बहरहाल पाटन और बनासकांठा में सरकार के मंत्रियों का नाम आगे है। किंतु अभी ये उम्मीदवार तय नहीं हो पा रहे हैं।

जानिए, सीटें और उन पर कौन जता रहे हैं दावेदारी
* बनासकांठा सीट पर परबत पटेल और शंकर चौधरी चुनाव लड़ना चाहते हैं।
* पाटण से पार्टी भरत सिंह डाभी या दिलीप ठाकोर में से किसी एक को चुनेगी।
* मेहसाणा में जीवाभाई पटेल, ऋत्विज पटेल और रजनी पटेल के बीच टिकट का टकराव है।
* अहमदाबाद पूर्व की सीट पर सीके पटेल और पूर्व मेयर असित वोहरा पर पेंच फंसा हुआ है।
* सांसद विठ्ठल रादडिया परिवार के एक व्यक्ति को पोरबंदर सीट से टिकट मिलने की संभावना है।

Gujarat BJP declared 16 candidates for Lok Sabha elections, Now waiting on 10 seats

* राजेश चुडासमा का टिकट जूनागढ़ से काटा जा सकता है। यहां जीपी कठी या भगवानजी करगथिया की संभावना है।
* आणंद सीट से सांसद दिलीप पटेल, राम सिंह परमार और दीपक साथी चर्चा में हैं।
* सांसद प्रभात सिंह चौहान, सीके राउलजी और तुषार महाराउलजी पंचमहल सीट के दावेदार हैं।
* छोटा उदेपुर सीट पर रामसिह राठवा और जसु राठवा के नाम की चर्चा है।
* सूरत सीट से दर्शना जरदोष और महेश सवानी का नाम चर्चा में है।

पढ़ें: शाह की गांधीनगर सीट से दावेदारी पर रेशमा बोलीं- ऐसे नेता सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ते हैं, हिम्मत हो तो किसी गांव से चुनाव लड़ें

Comments
English summary
Gujarat BJP declared 16 candidates for Lok Sabha elections, Now waiting on 10 seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X