गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में हुई जज की परीक्षा, फेल हो गए सभी 199 जज और 1372 वकील, रिजल्ट आया जीरो

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में जिला न्यायाधीशों भर्ती के लिए मार्च में आवेदन निकाले गए थे। जिसके लिए 1372 वकीलों ने फार्म भरा। जिसके बाद जून महीने में एलिमिनेशन टेस्ट हुआ। एलिमिनेशन टेस्ट की लिखित परीक्षा में बैठे 199 जज और 1372 वकीलों में से कोई पास नहीं हो सका। जिसके चलते गुजरात हाईकोर्ट ने रिजल्ट 'शून्य' घोषित किया है। अब परीक्षा का फिर से आयोजन किया जायेगा। यह मामला बेहद चौंकाने वाला है कि जिला न्यायाधीशों की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी फेल हो जाएं। इससे पहले देश में कहीं भी ऐसा नहीं हुआ।

हाईकोर्ट की परीक्षा में बैठे 199 जज और 1372 वकील फेल

हाईकोर्ट की परीक्षा में बैठे 199 जज और 1372 वकील फेल

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल का कहना है कि नियम के मुताबिक परीक्षा पास न कर पाने की स्थिति में हाईकोर्ट फिर से परीक्षा का आयोजन कराएगा। इसमें पुराने व नये परीक्षार्थी भी आवेदन देकर परीक्षा दे सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिय नये सिर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिजल्ट जीरो आने के बाद अब गुजरात हाईकोर्ट द्वारा जल्द ही परीक्षा संबंधित घोषणा की जाएगी और आवेदन मांगे जाएंगे।

कैसे हुई थी परीक्षा और क्यों फेल हुए सभी अभ्यर्थी

कैसे हुई थी परीक्षा और क्यों फेल हुए सभी अभ्यर्थी

हाईकोर्ट के नियम के अनुसार, जिला जज की 65 प्रतिशत रिक्तियां सीनियर सिविल जज को प्रोन्नत कर भरी जाती हैं। सिर्फ 25 प्रतिशत इन्टरव्यू द्वारा भरी जाती हैं और बाकी की 10 प्रतिशत जिला जजों की परीक्षा द्वारा भर्ती की जाती है। ऐसे में हाईकोर्ट की ओर से 26 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।

कोई भी परीक्षार्थी 50 फीसदी से ज्यादा नंबर नहीं ला पाया

कोई भी परीक्षार्थी 50 फीसदी से ज्यादा नंबर नहीं ला पाया

जिला न्यायाधीशों की इस परीक्षा में 199 जज और 1372 वकील बैठे। मगर, जब रिजल्ट जारी किया गया तो एक भी परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में पास नहीं हुआ। कोई भी परीक्षार्थी 50 फीसदी से अधिक नंबर नहीं ला पाया। अंतत: गुजरात हाईकोर्ट ने जीरो रिजल्ट घोषित कर दिया।

पढ़ें: गहलोत बोले- गुजरात में घर घर शराब पी जाती है, रुपाणी का जवाब- हिम्मत है तो राजस्थान में करें शराबबंदीपढ़ें: गहलोत बोले- गुजरात में घर घर शराब पी जाती है, रुपाणी का जवाब- हिम्मत है तो राजस्थान में करें शराबबंदी

Comments
English summary
Gujarat: All 199 judges and 1372 lawyers fail in judge exam, result zero
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X