गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में सरकार बसा रही 'मिनी इंडिया', दूसरे राज्यों को भी बुलावा, जानिए क्या होंगी खासियतें

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात में देश के विभिन्न इलाकों के लोग बसे हुए हैं, जिससे यह राज्य एक 'मिनी इंडिया' लगने लगा है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए गुजरात सरकार ने दूसरे राज्यों के परिवारों के लिये प्रवासन हेतु मिनी इन्डिया निर्माण करने का प्लान बनाया है। वैसे तो ये प्लान दो साल पुराना है, लेकिन इस बार वाइब्रेंन्ट समिट में उसे प्रदर्शित किया जायेगा।

Gujarat Chief Minister Vijay Rupani says, This is a mini-India (laghu Bharat) for all the Indians

गुजरात सरकार बना रही ये प्लान
गुजरात सरकार ने मिनी इन्डिया का प्लान अडालज स्टेपवेल के पास बनाने का प्लान बनाया है। बड़े भू-भाग पर यहां विशाल फुडपार्क बनेगा, केवल फुडपार्क ही नहीं, विभिन्न राज्यों की कला संस्कृति और विख्यात स्थलों की रेप्लिका भी बनाई जायेगी, क्योंकि किसी भी राज्य से कोई भी पर्यटक आता है तो उसे ऐसा लगना चाहिये कि वो उनके प्रदेश में घूम रहा है।

मिनी इन्डिया के इस फूड पार्क की खासियत यह है कि यह राज्यों की संस्कृति और निर्माण पर आधारित होगा। जिसमें राज्यों की संस्कृति भी प्रदर्शित की जाएगी। राज्य के पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वाइब्रेंट इन्वेस्टर्स समिट में मिनी-इंडिया थीम पार्क अडालज इलाके में होने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस परियोजना में इच्छुक राज्यों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे।

Gujarat a state for all Indians, this Is become mini India, Chief Minister Vijay Rupani talk on development

उदाहरण के लिए मिनी इन्डिया में मध्य प्रदेश का सबसे लोकप्रिय स्थान होगा। मध्य प्रदेश के कलाकारों को हर दिन कला प्रदर्शित करने का मौका दिया जाएगा। पर्यटकों को इस राज्य के प्रसिद्ध भोजन मिलेंगे। इसी तरह, राजस्थान की कलाकृति, राजस्थानी भोजन और राजस्थान की पहचान इस थीम पार्क में बनाई जाएगी।

गुजरात सरकार विभिन्न राज्यों से आये हुए प्रस्तावों को मंजूरी देने जा रही है। अहमदाबाद में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। सूरत में मिनी इंडिया जैसा माहौल है। हर राज्य से लोग सूरत में रहते हैं। उनके लिये ये सुवर्ण मौका है।

Gujarat a state for all Indians, this Is become mini India, Chief Minister Vijay Rupani talk on development

नरेन्द्र मोदी का मिनी इंडिया बनाने का सपना
गुजरात में मिनी इंडिया बनाने का सपना नरेन्द्र मोदी का ही था। राज्य के पर्यटन निगम ने 2017 के वाइब्रेंट शिखर सम्मेलन में लोगों के सामने इस थीम पार्क का प्रेजन्टेशन किया था, लेकिन उस समय कोई महत्वपूर्ण प्रस्ताव नहीं आया था, लेकिन पर्यटन विभाग 2019 वाइब्रेंट समिट में मिनी इंडिया थीम पार्क फिर से रखने जा रहा है। पहले इस परियोजना का निर्माण अडालज स्टेपवेल के पास में किया जाने का प्रस्ताव है, लेकिन राज्य सरकार इस बात के लिए भी उत्सुक है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आनंद लेने के लिए विभिन्न राज्यों के पर्यटक यह स्थान पर आ रहे हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रस्ताव रखा है कि देश के कोई भी राज्य जो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास अपने राज्य का भवन बनाना चाहते हैं, उन्हें यहां राज्य सरकार जमीन भी प्रदान करेगी। रूपाणी की इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य के लिये भूमि बुक कर दी है। वे इस स्थान पर उत्तर प्रदेश भवन बना रहे हैं। उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने उस समय तैयारी की थी, लेकिन इन राज्यों में कांग्रेस का शासन आ गया है। अब जमीन खरीदने के बारे में कोई स्पष्टता नहीं रह गई।

अहमदाबाद: देश के पहले हेरिटेज सिटी के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक दे रही सरकारअहमदाबाद: देश के पहले हेरिटेज सिटी के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक दे रही सरकार

Comments
English summary
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani says, This is a mini-India (laghu Bharat) for all the Indians
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X