गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

13 घंटे में 53 किमी तक उल्टा दौड़ीं गुजरात की ये 2 लेडी, गिनीज बुक के रिकॉर्ड का दावा

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में बारडोली की रहने वाली 2 महिलाओं ने 'उल्टी-दौड़' का रिकॉर्ड बना दिया है। यहां ट्विंकल ठाकर और स्वाति ठाकर 13 घंटे में 53 किमी. तक उल्टा दौड़ीं। जिसके बाद उनका नाम 'गिनीज बुक ऑफ द रिकॉर्ड' में दर्ज हो गया। दोनों की जोड़ी ने अपनी इस सफलता के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को प्रेरणा बताया। उनका कहना है कि मोदीजी के महिला सशक्तिकरण के संदेश से वे प्रेरित हुईं और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस तरह अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया जा सकता है।

गुजरात में ननद-भाभी ने सबसे ज्यादा उल्टा दौड़ीं

गुजरात में ननद-भाभी ने सबसे ज्यादा उल्टा दौड़ीं

ट्विंकल ठाकर और स्वाति ठाकर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर, मंगलवार शाम 5 बजे बारडोली से अपनी दौड़ शुरू की थी। जिसके बाद अगले दिन रात नौ बजे दांडी में समाप्त हुई। वे दोनों एक-दूसरे की ननद-भाभी लगती हैं। उन्होंने अपनी दौड़ का वीडियो संबंधित विभाग को भेज दिया है।

क्या करती हैं ट्विंकल ठाकर और स्वाति ठाकर?

क्या करती हैं ट्विंकल ठाकर और स्वाति ठाकर?

‘ग्रेटेस्ट डिस्टेंस कवर्ड बाय बैकवर्ड रनिंग इन 24 आवर्स' के अंतर्गत दोनों ने उल्टी दौड़ पूरी की। स्वाति बारडोली के केन टेकवानडु नामक संस्था की संस्थापक हैं। जबकि, उनकी भाभी ट्विंकल ठाकर धूमकेतु डांस एकेडमी से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को उजागर करने के उद्देश्य से वे और भी कारनामे करने को तैयार हैं।

घरवालों ने बढ़ाई हिम्मत

घरवालों ने बढ़ाई हिम्मत

टिवंकल ठाकर कहती हैं कि पहले तो हम ऐसी रेस के लिए पूरी तरह आश्वस्त नहीं थीं, लेकिन परिवार के सदस्यों ने हमें प्रोत्साहित किया। अब हमारा उद्देश्य हर महिला को उसके कौशल के प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि हर किसी में कुछ खास गुण होते हैं, लेकिन उस कौशल के प्रदर्शन के लिए हमें किसी के सपोर्ट की बहुत जरूरत होती है।'

पढ़ें: गुजरात में 64000 स्कूलों ने गांधी जयंती पर लगाए डेढ़ करोड़ पौधे, 'एक छात्र, एक पेड़' का रखा टारगेटपढ़ें: गुजरात में 64000 स्कूलों ने गांधी जयंती पर लगाए डेढ़ करोड़ पौधे, 'एक छात्र, एक पेड़' का रखा टारगेट

English summary
Gujarat: 2 women run backwards for 13 hours, completing 53 kms; attempt Guinness Record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X