गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश की तीसरी लोकसभा के चुनाव गुजरात में हुए पहली बार, अब तक नहीं हुई 1967 जितनी वोटिंग

Google Oneindia News

Gujarat News In hindi, गांधीनगर। गुजरात की स्थापना के बाद वर्ष 1960 से 2014 के बीच हुए लोकसभा चुनावों में 1967 के ही चुनाव ऐसे रहे जब यहां 63.77% मतदान हुआ था। मतदान का यह स्तर अब तक के चुनावों में सबसे ज्यादा है। सबसे कम वोटिंग वाले चुनाव की बात करें तो वर्ष 1996 में यहां सबसे कम 35.92% मतदान हुआ था। जबकि, 1996 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 577 उम्मीदवार खड़े हुए थे।

जब पहले लोकसभा चुनाव हुए तो गुजरात में 22 सीटें थीं

जब पहले लोकसभा चुनाव हुए तो गुजरात में 22 सीटें थीं

सूबे में 1962 में जब पहला लोकसभा चुनाव हुआ था, तब लोकसभा सीटों की संख्या केवल 22 थी। जिसके बाद 1967 में 2 सीटों की वृद्धि हुई। 1977 में फिर एक बार 2 सीटें और बढ़ गईं, तब यह संख्या बढ़कर 26 हुई।

राज्य में वोटर्स बढ़े, लेकिन मतदान का औसत घटा

राज्य में वोटर्स बढ़े, लेकिन मतदान का औसत घटा

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक अन्य दिलचस्प बात रही गुजरात में मतदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ना। 1967 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान यहां 1,06,92,948 मतदाता थे मगर, वोटिंग 63.77% हुई थी। करीब 4.85% वोट रिजेक्ट कर दिए गए थे। तब राज्य में 11554 पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए थे। जबकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में 63.66% वोटिंग हुई, वह भी तब जबकि मतदाताओं की संख्या बढ़कर 4.06 करोड़ हो गई थी।

2019 में बढ़कर साढ़े चार करोड़ वोटर्स हो गए

2019 में बढ़कर साढ़े चार करोड़ वोटर्स हो गए

इस बार 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात में वोटर्स की संख्या 4.47 करोड़ हो चुकी है। जिनमें से 80 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 7.38 लाख है। पिछले एक साल में मतदाताओं की संख्या में यहां 6.69 लाख की वृद्धि हुई है।

अमित शाह जहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ये है वो सीट, सबसे पहले जीती तो कांग्रेस थी, लेकिन गढ़ भाजपा का हो गयाअमित शाह जहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ये है वो सीट, सबसे पहले जीती तो कांग्रेस थी, लेकिन गढ़ भाजपा का हो गया

एक साल में 10 लाख से ज्यादा वोटर नए जुड़े

एक साल में 10 लाख से ज्यादा वोटर नए जुड़े

राज्य में पिछले एक साल में 10.69 लाख नये मतदाता जोड़े गए, जबकि 3.77 लाख मतदाता कम हुए हैं। इस बीच मतदाताओं की संख्या में 6.69 लाख की वृद्धि हुई। गुजरात की आबादी 6.25 करोड़ है और राज्य में मतदाता की संख्या करीब साढ़े चार करोड़ पहुंच गई हैं।

जिस सीट को 8 बार जीता, वहां अब अपना कैंडिडेट नहीं उतारेगी कांग्रेस, अहमद पटेल के करीबी वसावा को भाजपा के खिलाफ देगी सपोर्टजिस सीट को 8 बार जीता, वहां अब अपना कैंडिडेट नहीं उतारेगी कांग्रेस, अहमद पटेल के करीबी वसावा को भाजपा के खिलाफ देगी सपोर्ट

जानें, कितने महिला और पुरुष वोटर हैं राज्य में

जानें, कितने महिला और पुरुष वोटर हैं राज्य में

31 जनवरी, 2019 को गुजरात में 10,69,239 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए, जिनमें से 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 466320 है। ये युवा पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,32,55,937 और महिला मतदाताओं की संख्या 2,14,87,769 दर्ज हैं।

पढ़ें: बनारस के मुकाबले मोदी के लिए महंगी पड़ी थी वडोदरा लोकसभा सीट, आयोग ने बताया- कितना आया खर्च

Comments
English summary
General elections history in gujarat, know interesting facts about contest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X