गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घर में आधी रात को हुए चार मर्डर, दीवार पर हत्यारा लिख गया 21 लाख का हिसाब

Google Oneindia News

गांधीनगर। उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में लाखेणी के कुडा गांव में खूनी खेल खेला गया है। आधी रात को किसी ने घर में घुसकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर हमला किया और सामूहिक हत्याकांड का अंजाम दिया है। जो सदस्य बच गया है उसे अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

निर्मम हत्याकांड

निर्मम हत्याकांड

कुडा गांव में आधी रात को सामूहिक हत्या की खबर सुनकर इलाके के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। हत्यारों ने जाते-जाते दीवार पर जो लिखा है उससे पता चला है कि उधार का पैसा नहीं लौटाने की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस परिवार ने 21 लाख रूपये किसी से लिये और समय पर नहीं लौटाए। पुलिस को शक है कि यह नरसंहार पैसों के लिये हुआ है। सभी हत्याएं निर्मम तरीके से गई है।

सुबह को गांव-वालों को पता चला

सुबह को गांव-वालों को पता चला

परिवार के पांच सदस्य जब गहरी नींद में थे तब आधी रात को उन सब पर जानलेवा हमला किया गया। सबके गले पर वार किए गए हैं। रात को हुई इस वारदात का किसी को पता नहीं चला, लेकिन सुबह पडोंसियों ने पाया कि घर के सभी सदस्यों पर हमला किया गया है। उन्होंने 108 एंबुलेंस और पुलिस को मैसेज भेजे थे। थोड़ी देर मे पुलिस भी मौका ए वारदात पर आ चुकी थी।

दीवार पर हत्यारे ने लिखा नोट

दीवार पर हत्यारे ने लिखा नोट

महत्वपूर्ण है कि हत्या करनेवालों ने दीवार पर एक नोट लिखा था कि इस परिवार ने हमारे 21 लाख रुपये वापिस नहीं किये थे। घर की दीवार पर 21 लाख और ब्याज समेत हिसाब के साथ कुछ नाम लिखे गए हैं। हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मृतकों के नाम-

मृतकों के नाम-

उकाजी करसन पटेल (उम्र 22 वर्ष)
सुरेश करसन पटेल (उम्र 13 वर्ष)
भावनाबेन पटेल (उम्र 18 वर्ष)
आनंदीबेन करसन पटेल (उम्र 50 वर्ष)

उत्तराखंड के 400 गांवों में जंगली सुअरों का आतंक, फसलें हो रहीं बर्बाद, महिला-बच्चे अकेले निकलने से डर रहेउत्तराखंड के 400 गांवों में जंगली सुअरों का आतंक, फसलें हो रहीं बर्बाद, महिला-बच्चे अकेले निकलने से डर रहे

Comments
English summary
Four killed by unknown assailant in banaskantha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X