गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस की सबसे बड़ी मीटिंग अब 12 मार्च को होगी, राहुल-सोनिया के साथ गुजरात आएंगी प्रियंका

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) यानी कि विपक्षी दल की सबसे अहम मीटिंग इस बार गुजरात में 12 मार्च को होने जा रही है। पहले इस मीटिंग के 28 फरवरी को ही होने की घोषणा हुई थी, मगर पुलवामा आतंकी हमले के चलते टाल दिया गया। अब दिल्ली-यूपी समेत पूरी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता राहुल, सोनिया और प्रियंका की अगुवाई में 12 मार्च को अहमदाबाद में जुटेंगे।

पहली बार गुजरात में हो रही कांग्रेस की ऐसी बैठक

पहली बार गुजरात में हो रही कांग्रेस की ऐसी बैठक

यह पहली बार है जबकि, लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग करने वाली है, वह भी पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी बहन व पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी, मां सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्धू जैसे सभी नेताओं के हिस्सा लेने की बातें हो रही हैं।

​इसलिए दिल्ली नहीं, अहमदाबाद चुना गया सीडब्ल्यूसी के लिए

​इसलिए दिल्ली नहीं, अहमदाबाद चुना गया सीडब्ल्यूसी के लिए

गुजरात कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों ने वनइंडिया हिंदी को बताया कि इस मीटिंग का फोकस मोदी को उसके घर में ही चुनौती देने पर है। इस बैठक में लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए जरूरी सभी कदमों पर चर्चा होगी। गुजरात में पार्टी लगभग 23 सीटों पर दावा ठोक रही है तो यहां के लिए भी चुनावी प्लानिंग की जा रही है।'' गौरतलब है कि अभी तक सीडब्ल्यूसी की बैठकें नई दिल्ली में होती थीं, मगर इस बार इसके लिए गुजरात चुना गया।

प्रियंका को अपने पास पाकर उत्साहित हो उठेंगे कांग्रेसी

प्रियंका को अपने पास पाकर उत्साहित हो उठेंगे कांग्रेसी

वहीं, कई राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि एक तो कांग्रेस पहली बार मोदी को चुनावों के ऐन मौके अपने सबसे बड़ी बैठक गुजरात में करके चैलेंज करना चाहती है, वहीं दूसरे इस बार प्रियंका गांधी भी कांग्रेसियों के लिए उत्साह का केंद्र रहेंगी। वह पहलीबार चुनाव लड़ सकती हैं। इसीलिए उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव बना दिया गया है। कुछ लोग तो सीधे यह तक कह रहे हैं कि प्रियंका के चुनावी मैदान में आने के चलते मोदी को चुनौती देना आसान हो गया है।

मोदी-शाह को घर में घेरने पर रहेगा जोर

मोदी-शाह को घर में घेरने पर रहेगा जोर

पार्टी के युवा नेता मनीष दोशी का कहना है कि भाजपा में अभी राष्ट्रीय लेवल पर जो बडे नेता हैं उसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों गुजरात से हैं। कांग्रेस ने सोचा है, क्यों न सीडबल्यूसी की बैठक गुजरात में बुलाई जाए। यहीं से भाजपा के इन दोनों दिग्गज नेताओं के सामने चुनौती रखी जाय। काफी परामर्श के बाद बैठक का स्थल अहमदाबाद तय किया गया है।

गुजरात कांग्रेस में उठे बवंडर पर आखिरकार राहुल गांधी ने किया काबू, नाराज नेताओं को साथ ले गठित की कई कमेटियां, अल्पेश ठाकोर भी लिए लोकसभा चुनाव की रणनीतिक टीम में, जानिए अभीगुजरात कांग्रेस में उठे बवंडर पर आखिरकार राहुल गांधी ने किया काबू, नाराज नेताओं को साथ ले गठित की कई कमेटियां, अल्पेश ठाकोर भी लिए लोकसभा चुनाव की रणनीतिक टीम में, जानिए अभी

गुजरात में सड़कों पर उतरेंगी प्रियंका, मनमोहन भी आएंगे

गुजरात में सड़कों पर उतरेंगी प्रियंका, मनमोहन भी आएंगे

वहीं यह भी साफ हो गया है कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में एक-दो जगहों पर पब्लिक मीटिंग भी करेंगी। कांग्रेस के गुजरात एकम प्रमुख अमित चावडा ने राहुल गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी को विशेषतौर पर गुजरात आमंत्रित किया है।

एक ही सीट पर लगातार 6 बार विधायक रहे भाजपा के 'बाहुबली' ने उसी लोकसभा सीट पर ठोकी दावेदारी, जहां 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे मोदी; चल रहे हैं 9 केस फिर भी सूबे में 3 बार सरकार बनवाईएक ही सीट पर लगातार 6 बार विधायक रहे भाजपा के 'बाहुबली' ने उसी लोकसभा सीट पर ठोकी दावेदारी, जहां 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे मोदी; चल रहे हैं 9 केस फिर भी सूबे में 3 बार सरकार बनवाई

राहुल ने ऐसे संभाला था पिछले चुनाव में मोर्चा

राहुल ने ऐसे संभाला था पिछले चुनाव में मोर्चा

2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का नेतृत्व गुजरात पर केंद्रित रहा था। राहुल गांधी ने 14 फरवरी को वलसाड जिले में चुनाव-पूर्व रैली को संबोधित किया था। इससे पहले, इसी स्थान पर 1980 में इंदिरा गांधी द्वारा, 1984 में राजीव गांधी द्वारा और 2004 में सोनिया गांधी द्वारा संसदीय चुनाव अभियान की शुरुआत की गई थी।

लोकसभा चुनावों से पहले गुजरात में पहली बार हो रहा ऐसा, जब मां-बेटे-बेटी साथ करेंगे CWC की मीटिंगलोकसभा चुनावों से पहले गुजरात में पहली बार हो रहा ऐसा, जब मां-बेटे-बेटी साथ करेंगे CWC की मीटिंग

राहुल के साथ ही 23 और सदस्य भी शामिल होंगे

राहुल के साथ ही 23 और सदस्य भी शामिल होंगे

कांग्रेस के संविधान के अनुसार, सीडब्ल्यूसी में पार्टी के अध्यक्ष, संसद में इसके नेता और 23 अन्य सदस्य शामिल होंगे, जिनमें से 12 का चुनाव अखिल भारतीय कांग्रेस समिति द्वारा किया जाता है। सीडब्ल्यूसी में तकनीकी रूप से पार्टी अध्यक्ष को हटाने या नियुक्त करने की क्षमता होती है।

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दियालोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दिया

Comments
English summary
Congress CWC meeting on 12 march, Rahul's Ahmedabad rally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X