गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुनिया की पहली उड़ने वाली कार बनाने वाली कंपनी अब गुजरात में तैयार कराएगी कल-पुर्जे

दुनिया की पहली उड़ने वाली कार बनाने वाली कंपनी अब गुजरात में तैयार कराया करेगी कल-पुर्जे

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। दुनिया की पहली फ्लाइंग कार निर्माता नीदरलैंड की पाल-वी कंपनी ने अपने बिजनेस के लिए भारत का रूख किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि हमारी कार के कल-पुर्जे गुजरात में बनाए जाएंगे। कंपनी के एक्जिक्यूटिव ने कहा है कि हमारी फ्लाइंग कार के कुछ पुर्जे भी भारत से खरीदे जाएंगे। बता दें कि हाल ही वाइब्रेंट समिट के दौरान कंपनी के एक्जिक्यूटिव भी मीटिंग में शामिल हुए थे।

भारत में फ्लाइंग कारों के लिए मार्केट तलाश रही कंपनी

भारत में फ्लाइंग कारों के लिए मार्केट तलाश रही कंपनी

गुजरात उद्योग विभाग के सेक्रेटरी ने बताया है कि कंपनी फ्लाइंग कार में प्रवेश करने के लिए भारत में एक साथी की तलाश कर रही है। कंपनी भारत में सरकारी कामकाज में फ्लाइंग कारों की मांग को देख रही है। कंपनी भारत में व्यक्तिगत हवाई गतिशीलता का एक नया क्षेत्र भी विकसित करना चाहती है। पाल-वी के सीईओ रॉबर्ट डिंगमैन्स ने कहा कि हम कार के पुर्जो को खरीदने के लिए एशियाई देशों को देख रहे हैं।

'हमारा प्रयास सफल होगा'

'हमारा प्रयास सफल होगा'

डिंगमैन्स के अनुसार, हमारी नजर भारत और चीन जैसे बड़े देशों पर है। उत्पादक भागों में भारत का कौशल अच्छा है और यहाँ की कंपनियों के पास अनुभव भी है। हम कोपोजिट मटेरियल और इस्पात भागों की आपूर्ति पर विचार कर रहे हैं। हमने इसके लिए भारत के कुछ उत्पादकों के साथ बात करना भी शुरू कर दिया है। हमें उम्मीद है कि हमारा प्रयास सफल होगा।

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए गुजरात सरकार पूरा बजट नहीं लाकर, महज 4 महीने की लागत का बजट करेगी पेश, बड़ी वजह हैं लोकसभा चुनाववित्त वर्ष 2019-20 के लिए गुजरात सरकार पूरा बजट नहीं लाकर, महज 4 महीने की लागत का बजट करेगी पेश, बड़ी वजह हैं लोकसभा चुनाव

कितनी कीमत होगी फ्लाइंग कार की

कितनी कीमत होगी फ्लाइंग कार की

कंपनी के मुताबिक, भारत के रुपये में इस फ्लाइंग कार की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। पाल-वी कंपनी 2012 से फ्लाइंग कार निर्माण प्रौद्योगिकी विकसित करने में सक्रिय है। प्रोद्योगिकी और उत्पादन के लिए कंपनी ने 550 करोड़ का निवेश किया है। 2020 में कंपनी अपने पहले ग्राहकों को फ्लाइंग कार मुहैया करा सकती है।

9वीं वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट: इस बार न जेटली और न ही शाह, सरकार ने काटी अनिल अंबानी और पाक से भी कन्नी; पहुंचे इन देशों के 'खास'9वीं वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट: इस बार न जेटली और न ही शाह, सरकार ने काटी अनिल अंबानी और पाक से भी कन्नी; पहुंचे इन देशों के 'खास'

Comments
English summary
Dutch firm PAL-V CEO says flying cars could come to India by 2021
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X