गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गिरफ्त में 6 पाकिस्तानी, किया खुलासा- हमारा आधा ड्रग्स ही पकड़ा गया, 500 करोड़ का तो समुद्र में डाल दिया था

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, गांधीनगर। भारतीय युवाओं को ड्रग्स की जद में लेने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सैकड़ों करोड़ की ड्रग्स समुद्र के रास्ते चोरी-छिपे इधर भिजवाई। गश्ती में तैनात इंडियन कोस्टगार्ड्स ने उनकी बोट गुजरात के जखौ क्षेत्र में कैद कर ली। इस कार्रवाई के बाद आए रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों ने अब बताया है कि इंडियन एजेंसी कच्छ में केवल आधा ड्रग्स ही पकड़ पाई हैं, 500 करोड़ की कीमत का ड्रग्स तो हमने समुद्र में डुबो दिया।'

1000 करोड़ रुपये का ड्रग्स लेकर निकले थे पाकिस्तान से

1000 करोड़ रुपये का ड्रग्स लेकर निकले थे पाकिस्तान से

बता दें कि, डिरेक्टोरेट आॅफ रेवन्यू इंटेलीजेंस (DRI) और कोस्टगार्ड की मदद से पिछले हफ्ते ही भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई थी। इसके बाद जो खुलासा हुआ उसमें पाया गया कि इस काले कारोबार में आईएसआई की भूमिका भी है। गिरफ्त में आए पाकिस्तानी नागरिकों ने डीआरआई के अफसरों के सामने कई बातें कुबूल कीं। उन्होंने बताया कि हम जब पाकिस्तान के अल हैदरी पोर्ट-करांची से निकले थे तब हमारे पास 330 किलोग्राम ड्रग्स था। भारतीय एजेंसियों ने जो माल पकडा है, वह केवल आधा है। हमारे पास 500 करोड़ रुपये का नहीं बल्कि 1000 करोड़ रुपये का ड्रग्स था।'

15 दिनों में दूसरी बार पाक से लाई गई ​थी ड्रग्स

15 दिनों में दूसरी बार पाक से लाई गई ​थी ड्रग्स

डीआरआई एवं कोस्टगार्ड्स के अधिकारियों के मुताबिक, जब उन्होंने बोट पर सवार पाकिस्तानियों को घेरने की कोशिश की तो वे भागने लगे। काफी मशक्कत के बाद 6 पाकिस्तानियों की गिरफ्तारी हुई। अब सबको रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि वे पाकिस्तान से 15 दिनों में दूसरी बार ये ड्रग्स लेकर आए थे। ड्रग्स माफिया सिंडिकेट के कारण गुजरात के समुद्री इलाके में ड्रग्स की तस्करी पहले भी होती रही है।

पाकिस्तान से ऐसे भारत में डिलीवर हो रही थी ड्रग्स

पाकिस्तान से ऐसे भारत में डिलीवर हो रही थी ड्रग्स

जांच में पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिक कराची के अल हैदरी बंदरगाह (Sahar Hussein al-Haideri) से ड्रग्स लेकर गुजरात के समुद्री क्षेत्र में आये थे। जब उन्होंने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया, तो इंडियन कोस्टगार्ड ने उन्हें चुनौती दी। पकड़े जाने के डर से पाकिस्तानियों ने तकरीबन 112 किलो ड्रग्स समुद्र में डाल दिया। हालांकि, इसी बीच कोस्टगार्ड ने एक बोट कब्जा ली। जिसके बाद पता चला कि पाकिस्तान से 'अल मदीना' बोट बड़ी मात्रा में नारकोटिक ड्रग्स लेकर भारत निकली थीं।

पकड़ी गई ड्रग्स ब्राउन हेरोइन हो सकती है

पकड़ी गई ड्रग्स ब्राउन हेरोइन हो सकती है

डीआरआई ने इंडियन कोस्टगार्ड्स के साथ मध्यरात्रि में जांच-पड़ताल की, जिसके तहत अल-मदीना बोट को रोका गया और उसमें से पाकिस्तानी नागरिकों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। उन्हें कच्छ के जखौ बंदरगाह पर लाया गया। उनसे 218 किलोग्राम नार्कोटिक ड्रग्स जब्त की गई। अधिकारियों के मुताबिक, ये ड्रग्स ब्राउन हेरोइन हो सकती है।

6 पाकिस्तानियों से उगलवाए जाएंगे और राज

6 पाकिस्तानियों से उगलवाए जाएंगे और राज

अधिकारियों ने छह पाकिस्तानी ड्रग्स माफियाओं को पकड़ा था, सभी से पूछताछ जारी है। बहरहाल, उन्होंने यह भी कुबूला है कि वे बलूचिस्तान के महेदी पोर्ट से ड्रग्स का जत्था लेकर वह निकले थे, लेकिन बीच समंदर में दो दिनों तक किसी ने ड्रग्स की डिलीवरी नहीं ली थी। ऐसे में पाकिस्तान जाकर ड्रग्स को दफन कर दिया था। फिर आदेश मिलते ही वही ड्रग्स लेकर वे कच्छ के समुद्र के पास आये थे।

<em>पढ़ें: हरियाणवी शाकाहारी बुजुर्ग को मलेशिया जा रही फ्लाइट में खिला दी चिकन सैंडविच, एयरलाइंस पर 1.54 लाख जुर्माना</em>पढ़ें: हरियाणवी शाकाहारी बुजुर्ग को मलेशिया जा रही फ्लाइट में खिला दी चिकन सैंडविच, एयरलाइंस पर 1.54 लाख जुर्माना

Comments
English summary
Pakistani boat apprehends with drugs worth Rs 500 crore, shocking disclosure revealed by Six men
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X