गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वायु की दहशत के बीच गुजरातियों को याद आया 21 साल पहले का समुद्री तूफान, 10 हजार लोगों की गई थी जान

Google Oneindia News

गांधीनगर। चक्रवात वायु की दहशत के चलते 13 जून की सुबह गुजरातियों को किसी ब्लैक डे की तरह लग रही थी, हालांकि उसकी दिशा ​बदल जाने की वजह से सभी ने चैन की सांस ली। इस मौके पर लोगों को 21 साल पहले कच्छ के कांडला में आया विनाशकारी तूफान याद आया। यह तूफान जून में ही आया था, जब तकरीबन 10 हजार लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। 30 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए। गुजरात के तटीय हिस्सों में 3 हजार करोड़ का नुकसान हुआ। 150 किलोमीटर की रफ्तार उसे चली हवाओं वाले उस तूफान से कांडला बंदरगाह तबाह हो गया। बंदरगाह पर लोहे की क्रेनें भी पलट गईं। तूफान की तीव्रता इतनी कि वहां काम कर रहे श्रमिक समुद्र की लहरों में न जाने कहां खो गए। कई महिलाओं की समुद्र में ही गर्भ गिर गए। कुछ की डिलीवरी हो गई और उनके बच्चे मृत पाए गए।

9 जून 1998 को गुजरात में आया था विनाशकारी चक्रवातीय भूकंप

9 जून 1998 को गुजरात में आया था विनाशकारी चक्रवातीय भूकंप

इस विनाशकारी तूफान के आने का दिन था 9 जून 1998, जिससे गुजरात की दशा बदल गई थी और सरकार भी हिलकर गिर गई थी। चक्रवातीय भूकंप की वजह से मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को इस्तीफा देना पड़ा। वह 1995 के बाद 1998 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे। बताया जाता है कि, कांडला पोर्ट पर तब अधिकारिक तौर पर ही 1 हजार लोग मारे गए थे, जबकि गैर-अधिकारिक तौर पर 10 हजार लोगों का कोई अता-पता नहीं चला। बाद में वे मृत माने गए।

<em>100 नहीं, 150 KM/H की रफ्तार से गुजरात पर चोट करेगा चक्रवात वायु, समंदर किनारे के सैकड़ों गांव कराए जा रहे खाली</em>100 नहीं, 150 KM/H की रफ्तार से गुजरात पर चोट करेगा चक्रवात वायु, समंदर किनारे के सैकड़ों गांव कराए जा रहे खाली

तब नहीं थे लोगों को सतर्क करने के पर्याप्त साधन

तब नहीं थे लोगों को सतर्क करने के पर्याप्त साधन

21 साल पहले मौसम विभाग या सरकारी तंत्र के पास लोगों को अलर्ट करने की आधुनिक तकनीक नहीं थी, जिस तरह अब लोग मोबाइल फोन, इंटरनेट, टीवी और अन्य कई तरह के सुरक्षा उपकरणों से घिरे रहते हैं। जब वह तूफान आया था तो कहा जाता है कि संचार की कोई सुविधा नहीं थी। अर्थात् कोई पूर्वानुमानित जानकारी नहीं थी, इसलिये बड़े पैमाने पर तबाही हुई। उस तूफान के पीड़ितों से बड़े शहर भर गए थे। पूर्वोत्तर राज्यों से रोजगार के लिए कांडला आये मजदूरों और उनके परिवारजनों ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को हाउसफुल कर दिया था।

<em>समुद्री तूफान " title="समुद्री तूफान "वायु" से बचा गुजरात, अब 3 दिन तक होगी भारी बारिश, दिशा बदलकर यूं पाकिस्तान की ओर मुड़ा चक्रवात" />समुद्री तूफान "वायु" से बचा गुजरात, अब 3 दिन तक होगी भारी बारिश, दिशा बदलकर यूं पाकिस्तान की ओर मुड़ा चक्रवात

तूफान की चौड़ाई 38 से 48 समुद्री मील थी

तूफान की चौड़ाई 38 से 48 समुद्री मील थी

कांडला त्रासदी के लिए समुद्र का पानी जिम्मेदार था। इस तूफान की चौड़ाई 38 से 48 समुद्री मील थी, लेकिन तूफान का असर 700 किलोमीटर के दायरे में हुआ। नवलवी और मुंद्रा के बीच उभरा हुआ स्टॉर्म जामनगर के गुजरने के बाद कांडला में फंस गया। कांडला में समुद्र का पानी भर गया। खाड़ी क्षेत्र में 18 फीट पानी भर गया। 15 फीट ऊंची लहरें उठने की वजह से बहुत से घर पानी में बह गए। तूफान ने कांडला को तीन घंटे तक अपनी चपेट में रखा, जिसके परिणामस्वरूप एक ही कंपनी फ्रेंड्स एंड फ्रेंड्स के 1300 कर्मचारियों एकसाथ की मौत हो गई।

समुद्री तूफान 'वायु' से बचने के लिए 3 साल की बच्ची की देखिए मानवता, बिल्ली को बच्चे को गोद में लेकर सुरक्षित जगह गईसमुद्री तूफान 'वायु' से बचने के लिए 3 साल की बच्ची की देखिए मानवता, बिल्ली को बच्चे को गोद में लेकर सुरक्षित जगह गई

नार्वे का 70 हजार टन का जहाज भी सोमनाथ के पास मिला

नार्वे का 70 हजार टन का जहाज भी सोमनाथ के पास मिला

उस तूफान से तबाह हुआ नार्वे का 70 हजार टन का जहाज भी सोमनाथ के पास मिला। स्टीमर, कंटेनर, जीप और मोटर वाहनों के टुकड़े हो गए। पांच बड़े जहाज कांडला के पानी में डूब गए। बड़ी संख्या में विदेशी भी फंस गए, जिनमें से कई की मौत हो गई।

<em>देखें वीडियो, चक्रवात 'वायु' से पहले अंधड ऐसा आया कि ओझल हो गया सोमनाथ मंदिर</em>देखें वीडियो, चक्रवात 'वायु' से पहले अंधड ऐसा आया कि ओझल हो गया सोमनाथ मंदिर

फिर, भाजपा ने केशुभाई को हटाकर मोदी को सौंपी सत्ता

फिर, भाजपा ने केशुभाई को हटाकर मोदी को सौंपी सत्ता

भाजपा के केशुभाई पटेल के शासन के दिनों में, 1998 में पहली आपदा कांडला में ही आई, उसके बाद 26 जनवरी 2001 में कच्छ का बडा भूकंप आया। उस भूकंप में 22,000 से अधिक लोग मारे गए थे। तूफान और भूकंप के कारण केशुभाई की सरकार को हटा दिया गया औऱ उनके स्थान पर भाजपा ने नरेंद्र मोदी को शासन सौंपा।

यह भी पढ़ें: चक्रवात वायु ने अचानक रास्ता बदला; अब वेरावल-पोरबंदर के पास से गुजर जाएगा, लेकिन तीन दिन तक होगी भारी बारिशयह भी पढ़ें: चक्रवात वायु ने अचानक रास्ता बदला; अब वेरावल-पोरबंदर के पास से गुजर जाएगा, लेकिन तीन दिन तक होगी भारी बारिश

Comments
English summary
flashback : when kandla port destroyed by cyclone and earthquake in 1998
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X