गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात के 12 विधायकों को लोकसभा चुनाव लड़ाएगी कांग्रेस? जानिए किन्हें मिल सकता है टिकट

Google Oneindia News

Gujarat News , गांधीनगर। लोकसभा चुनावों (lok sabha elections 2019) के लिए गुजरात में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के चयन में जुटी हुई है। यहां कम से कम 10 सीटें ऐसी हैं, जिनके लिए एक दर्जन से अधिक विधायकों ने नामांकन दाखिल किया है। दिल्ली में क्षेत्रिय नेताओं की उपस्थिति में स्क्रीनिंग समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार घोषित किये जाएंगे।

Congress may contest by 12 MLAs in Lok Sabha election at gujarat? Know who can get tickets

विपक्षी दल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 12 से अधिक विधायकों ने गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। सौराष्ट्र के अमरेली निर्वाचन क्षेत्र की सीट से विधायक वीरजी थुमर और सावर कुंडला के विधायक प्रताप दुबात शामिल हैं। वहीं, अमरेली सीट के लिए विधायक विरजी थुमर की बेटी जेनी थुमर ने दावा किया है।

इसी प्रकार कच्छ की आरक्षित सीट के लिए निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन मेवानी ने कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पार्टी में दसाडा के विधायक नौशाद सोलंकी ने कच्छ सीट के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। गांधीनगर में भाजपा के अध्य़क्ष अमित शाह के सामने कांग्रेस गांधीनगर (उत्तर) के विधायक सीजे चावड़ा को टिकट देना चाहती है।

lok sabha elections 2019, Congress, congress mla, Gujarat, rahul gandhi, लोकसभा चुनाव 2019, कांग्रेस, गुजरात, राहुल गांधी

मेहसाणा में ठाकोर और पटेल समाज के महत्वपूर्ण वोटों के लिए कांग्रेस कलोल के विधायक बलदेवजी ठाकोर को टिकट दे सकती हैं। साबरकांठा सीट के लिए खेड़ब्रह्म के युवा विधायक अश्विन कोतवाल पार्टी के आदेश देने पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस के अन्य विधायक ऋतिक मकवाना ने भी सुरेंद्रनगर सीट के लिए दावेदारी की है।

जानिए किस विधायक ने कहां किया दावा, इन्हें टिकट मिलने के भी आसार

कच्छ --- नौशाद सोलंकी (विधायक- दसाडा)

मेहसाणा --- बलदेवजी ठाकोर (विधायक-कलोल)

साबरकांठा --- अश्विन कोतवाल (विधायक- खेड़ब्रह्मा)

गांधीनगर --- सीजे चावड़ा (विधायक- गांधीनगर (उत्तर)

सुरेन्द्रनगर --- सोमाभाई कोली पटेल (विधायक- लिंबडी)

सुरेन्द्रनगर --- ऋतिक मकवाना (विधायक-चोटिला)

पोरबंदर --- ललित वसोया (विधायक-धोराजी)

जूनागढ़ --- हर्षद रिबडिया (विधायक-विसावदर)

अमरेली --- विरजी थुम्मर (विधायक-लाठी)

अमरेली --- प्रताप दुधात (विधायक-सावरकुंडला)

बारडोली --- आनंद चौधरी (विधायक- मांडवी)

वलसाड --- अनंत पटेल (विधायक-वांसदा)

वलसाड --- जीतू चौधरी (विधायक-कपराडा)

Congress may contest by 12 MLAs in Lok Sabha election at gujarat? Know who can get tickets

मार्च के अंत में सौराष्ट्र का आएंगे राहुल गांधी
उम्मीदवारों की घोषणा के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मार्च के अंत में गुजरात दौरे की संभावना है। राहुल के आने से पहले, कांग्रेस गुजरात के 21 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर सकती है। राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी गुजरात आ रही हैं। प्रियंका के चुनाव प्रचार के लिये उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की सीटें पसंद की गई हैं।

पढ़ें: कांग्रेसी MLA का निलंबन रद्द कराने हजारों महिलाओं ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, बोलीं- जबरन फंसा रहे हैंपढ़ें: कांग्रेसी MLA का निलंबन रद्द कराने हजारों महिलाओं ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, बोलीं- जबरन फंसा रहे हैं

Comments
English summary
Congress may contest by 12 MLAs in Lok Sabha election at gujarat? Know who can get tickets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X