गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी के प्रेमी की हत्या में जेल गए कमांडो ने लगाई गुहार, 'मुझे कश्मीर भेज दो, देश को मेरी जरूरत है'

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात में एक कैदी सैनिक ने अदालत से गुहार लगाई है कि उसे छोड़ दिया जाए, क्योंकि उसकी देश को जरूरत है। बता दें कि यह कैदी हैं जिगर व्यास, जो अपनी ही पत्नी के प्रेमी की हत्या में सजा काट रहे हैं।

गुजरात के 'रुस्तम' ने अदालत में गुहार लगाई

गुजरात के 'रुस्तम' ने अदालत में गुहार लगाई

जिगर व्यास का यह मामला कुछ ऐसा ही है, जैसे आपने एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' देखी होगी। फिल्म नौसेना के कमांडर केएम नानावती की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित थी, जो अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या करने के लिए जेल गए थे। कुछ वैसे ही गुजरात के जिगर व्यास भी सेना में स्पेशल कमांडो रहे हैं। मगर, अपनी ही पत्नी के प्रेमी को मारने के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच व्याप्त तनाव और देश में आतंकी हमलों की खबर सुन उन्होंने गुजरात हाइकोर्ट से जमानत मांगी है। इसके लिए वह अपनी सेवाओं की आवश्यकता बताते हुए एक पत्र सामने लाए हैं, जो​ कि उन्होंने अपनी सेना इकाई से प्राप्त किया। पत्र में जिगर व्यास की सेवाओं की प्रशंसा की गई है। जिसकी सत्यता की अदालत द्वारा जाँच की जाएगी।

यदि छूटे तो 2025 तक दे सकते हैं सेना में सेवा

यदि छूटे तो 2025 तक दे सकते हैं सेना में सेवा

पत्र में कहा गया है कि, देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुये जिगर व्यास की सेवा का उपयोग करने की आवश्यकता है। अगर उनकी सेवा श्रीनगर क्षेत्र में की जाती है तो वह राष्ट्र के हित में होगा। पत्र के अनुसार, व्यास 2025 तक सेवा दे सकते हैं। जिगर व्यास ने अदालत को बताया है कि, देश को उनकी जरूरत है।

7 आतंकवादियों को मार चुके, 7 पदक जीते

7 आतंकवादियों को मार चुके, 7 पदक जीते

रिकॉर्ड के अनुसार, जिगर व्यास को जम्मू-कश्मीर में विभिन्न मुठभेड़ों में 7 आतंकवादियों को मार गिराने के लिए 7 पदक दिए गए हैं। वह फरवरी 2015 से सलाखों के पीछे हैं।

ये है उस दिन की कहानी, जब पत्नी प्रेमी के साथ थी

ये है उस दिन की कहानी, जब पत्नी प्रेमी के साथ थी

बताया जाता है कि जिगर व्यास भावनगर में किराए के फ्लैट में रहते थे। उन्होंने सेना से 4 सप्ताह की छुट्टी ली थी और जब वह भावनगर स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचे तो बेडरूम देखकर दंग रह गए। बेडरूम में उनकी पत्नी चेतना एक अन्य पुरुष के साथ थी। यह हालत देख जिगर का खून खौल उठा। उन्होंने वहीं अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और फायर कर दी। पहली फायरिंग चेतना पर की। वह गिर पड़ी, इसी बीच प्रेमी बचने के लिए बाथरूम में घुस गया। जिगर ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अपनी रिवॉल्वर से सारी गोलियां दाग दीं।

प्रेमी को गोलियों से भून दिया, बेटी के साथ थाने पहुंचे

प्रेमी को गोलियों से भून दिया, बेटी के साथ थाने पहुंचे

उधर, घायल चेतना रिक्शा में बैठकर पुलिस थाने चली गई। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया। इधर, पत्नी के प्रेमी की हत्या के बाद जिगर भी आत्महत्या करना चाहते थे। मगर, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। वह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचे।

अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई

अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई

इस केस की अदालत में सुनवाई हुई तब अदालत ने जिगर व्यास को दोषी पाया। उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। तब से जिगर जेल में ही हैं। अब देखा यह जाएगा कि अदालत क्या स्टैंड लेती है।

 सिंघम के रूप में मशहूर हुए अफसर को गुजरात सरकार ने नौकरी से निकाला, वजह ये थी कि.. सिंघम के रूप में मशहूर हुए अफसर को गुजरात सरकार ने नौकरी से निकाला, वजह ये थी कि..

Comments
English summary
Commando Jigar Vyas Case Recalls 'Rustom', He Seek Bail To Serve Indian Army
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X