गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

45 दिनों में गुजरात में 459 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हुआ, रोजगार देने में भी हम नंबर वन: CM रुपाणी

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दावा किया है कि गुजरात में वाइब्रेंट समिट के कार्यक्रम के बाद 45 दिनों में 1.66 लाख करोड़ के 459 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हो चुका है। इसके अलावा, इतने कम समय में 1030 प्रोजेक्ट्स पर भी काम शुरू हो गया है। 248 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी किया गया है।

Gujarat: CM Rupani says- Projects worth over 166000 crore initiated by our govt

3 माह में 1,66,347 करोड़ रुपये का निवेश आया
बकौल रुपाणी, ''इतना भाजपा की सरकार ही कर सकती है। वायब्रेंट समिट के बाद 3 महीनों में हमें 1,66,347 करोड़ रुपये का निवेश हाथ लगा। प्राइवेट कंपनीज ने काफी संख्या में अपने प्रोजेक्ट्स गुजरात में लॉन्च किए हैं। यह बड़े गौरव की बात है। गुजरात सरकार ने इसके लिए सभी आवश्यक स्वीकृतियां भी दे दी हैं। न केवल वार्ता बल्कि सरकार ने इस पर ठोस काम किया।''

टेक्सटाइल सेक्टर को बढावा देने के लिये 400 करोड़
बता दें कि, यहां महात्मा मंदिर में एक समारोह में सरकार ने उद्यमियों को आमंत्रित किया, जहां ये जानकारियां सामने लाई गईं। इस दौरान रुपाणी ने टेक्सटाइल सेक्टर को बढावा देने के लिये 400 करोड़ और एमएसएमई सेक्टर के लिये 384 करोड़ रुपये उद्योग लाभार्थी बैंक अकाउंट में आॅनलाइन पेमेंट के माध्यम से सीधे ही जमा करने की बात भी कही। उन्होंने गुजरात के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि तीन महीने में कारोबार शुरू करने का श्रेय गुजरात के अधिकारियों को जाता है।

Gujarat: CM Rupani says- Projects worth over 166000 crore initiated by our govt

गुजरात देश में रोजगार के अवसर देने में पहले स्थान पर
इस अवसर पर, राज्य के मुख्य सचिव डॉ जेएन सिंह ने कहा कि वाइब्रेंट समिट के पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री ने उद्योग की परियोजनाओं की निरंतर निगरानी रखी थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परियोजना को 45 दिनों के भीतर शुरू किया जाना चाहिए। जेएन सिंह ने कहा कि क्रिसील द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, ''गुजरात का सीएजीआर 2013-17 में 9.9% से बढ़कर 2018 में 11.1% हो गया। इस संस्था ने कहा है कि गुजरात न केवल एक निवेश स्थान है बल्कि यह देश में रोजगार के अवसरों में पहले स्थान पर है।'' बता दें कि, मुख्यमंत्री भी पहले कई मौकों पर यह जाहिर कर चुके हैं कि उनका राज्य देश में रोजगार के सर्वाधिक मौके देता है।

2020 तक मारुति का तीसरा प्लांट हो जाएगा चालू
उद्योग विभाग के अग्रसचिव एमके दास ने कहा कि टेक्सटाइल में 1300 करोड़ रुपये और एमएसएमई सेक्टर में 1182 करोड़ रुपये का लाभ इस साल उद्योगों को देना है। जिस में से कुछ रकम एक ही दिन में दी गई है। मारुति सुजुकी कंपनी के सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि साल 2020 तक मारुति का तीसरा प्लांट गुजरात के हांसलपुर में चालू हो जाएगा। बैटरी निर्माण संयंत्र भी उन्नत अवस्था में है। मारुति ने 14 आईटीआई को बतौर दत्तक लिया है।

गुजरात मेगा जॉब फेयर शुरू: मुख्यमंत्री रूपाणी बोले- कंपनियों के पास हैं 70,000 से ज्यादा पद खाली, 60,000 स्टूडेंट्स मिल जाएंगी नौकरीगुजरात मेगा जॉब फेयर शुरू: मुख्यमंत्री रूपाणी बोले- कंपनियों के पास हैं 70,000 से ज्यादा पद खाली, 60,000 स्टूडेंट्स मिल जाएंगी नौकरी

Comments
English summary
Gujarat: CM Rupani says- Projects worth over 166000 crore initiated by our govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X