कभी साथ-साथ स्कूटर पर घूमते थे तोगड़िया और PM मोदी, अब क्यों एक-दूजे को नहीं सुहाते?
Gujarat News In Hindi, गांधीनगर। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंचाने की तैयारी की है। तोगड़िया का दावा है कि इस बार मोदी सरकार नहीं आएगी, लेकिन केंद्र में हिंदू सरकार जरूर बनेगी। अब तोगड़िया भले ही नरेंद्र मोदी का साथ नहीं देना चाहते हों, लेकिन एक समय ऐसा भी जब दोनों जिगरी दोस्त रहे। साथ-साथ स्कूटर पर घूमते थे। मगर, समय के साथ ही दोनों के बीच दूरियां भी बढ़ती गईं।

तोगड़िया वीएचपी से जुड़ गए, मोदी को भाजपा में अहम जिम्मेदारी मिली
एक ओर तोगड़िया जहां वीएचपी से जुड़ गए, वहीं नरेंद्र मोदी को भाजपा में अहम जिम्मेदारी मिली। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में तोगड़िया वीएचपी से भी अलग हो गए। इसके बाद तोगड़िया ने पहले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की स्थापना की और फिर अपनी राजनीतिक पार्टी 'हिंदुस्तान निर्माण दल' की स्थापना करके उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की।

जनसभाओं में कहा- नरेंद्र मोदी अच्छे दोस्त, मगर..
वैसे कुछ समय पहले तक तोगड़िया ने कई जनसभाओं में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं। शुरुआती दिनों में वह और मोदी गुजरात में विभिन्न हिस्सों में एक ही स्कूटर पर बैठकर पार्टी का काम करते थे। इतना ही नहीं दोनों ने आरएसएस के लिए भी काम किया था।हालांकि, मोदी के पीएम बनने के बाद उनके संबंध खराब होने लगे। वीएचपी अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद तोगड़िया पीएम मोदी के खिलाफ काफी आक्रामक हो गए।

'हिंदुस्तान निर्माण दल' से भाजपा के खिलाफ लड़ रहे चुनाव
अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चोट पहुंचाने के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार रखने की घोषणा की है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रवीण तोगड़िया के 'हिंदुस्तान निर्माण दल' को पानी की टंकी का निशान मिला है।
'अबकी बार हिंदुत्व की सरकार' का नारा देते हुए 'हिंदुस्तान निर्माण दल' ने देश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पहली बार गुजरात (9), उत्तर प्रदेश (19), असम (7), हरियाणा (1) और ओडिशा (5) के लिए 41 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।
पार्टी की जारी सूची में, गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम और गुजरात क्षेत्र के अधिकारियों के नामों की भी घोषणा की गई। गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, कच्छ, साबरकांठा, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़, पंचमहल और दाहोद से 'हिंदुस्तान निर्माण दल' के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन कह दे रहा हूं केंद्र में एनडीए सरकार नहीं आएगी: शंकरसिंह वाघेला
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!