गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'चौकीदार प्योर है..' गुजरात में फिर कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने पर भाजपाइयों ने लगाए बैनर

Google Oneindia News

Lok sabha election results 2019 News, गांधीनगर। ''भारत का चौकीदार चोर नहीं है, वह प्योर है'', कुछ इन्हीं शब्दों में गुरुवार को अहमदाबाद की सडकों पर बैनर लगे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'चौकीदार चोर है' शब्दों का इस्तेमाल किया था। अब कांग्रेस की करारी हार के बाद गुजरात में भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वर गूंज उठे हैं... 'चौकीदार प्योर है'

chowkidar pure hai posters are situated by BJP workers on the streets of Ahmedabad

गुजरात में फिर हारी कांग्रेस, गूंजा 'चौकीदार प्योर है..'
बता दें कि, वर्ष 2014 की तरह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस गुजरात में खाता नहीं खोल पाई। शाम 5 बजे तक की मतगणना में कांग्रेस राज्य की किसी भी सीट पर बढ़त नहीं बना पाई। इस पर, सब जगह भाजपा की जीत देखते हुए गुजरात में भाजपा समर्थकों के बीच जबरदस्त उत्साह है और वे खुशियां मना रहे हैं। भाजपा की अगुवाई वाले धड़े एनडीए को देशभर में 340 से भी ज्यादा सीटें मिली हैं। अहमदाबाद सीट पर जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद की सड़कों पर 'चौकीदार प्योर है' के बैनर लगाए हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा दिया था, जिस पर भाजपा के नेता काफी नाराज हुए थे और सबने खुद के नाम में चौकीदार लगा लिया था। वहीं, राहुल ने अपने चुनावी भाषणों में चौकीदार चोर है शब्दों का ही उपयोग किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके जवाब में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को लेकर करारा हमला बोला। अपनी रैली में मोदी ने भी कहा कि राजीव गांधी भ्रष्टाचारी नंबर वन थे।'

chowkidar pure hai

जब अय्यर के बयान पड़े कांग्रेस को महंगे
2014 के लोकसभा चुनावों में, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी औऱ मोदी को नीच कहा था। तब मोदी प्रधानमंत्री बन गये। 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी के लिये मौत का सौदागर शब्दों का प्रयोग किया था, तब भी कांग्रेस चुनाव हार गई थी। इस बार 2019 में खुद राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा लेकर लोकसभा चुनाव मैदान में ताल ठोकी। राहुल ने राफेल डील का मामला लोकसभा चुनावी प्रचार में उछाला था, जो उनके लिये बैकफायर हुआ है। मोदी को अभद्र भाषा से संबोधित करने से कोई भी चुनाव जीता नहीं जाता है, ये मोदी ने सिद्ध कर दिया है। भाजपा ने अब राहुल गांधी का मुकाबला करने के लिए नरेंद्र मोदी को 'चौकीदार प्योर है' के रूप में प्रजेंट करना शुरू कर दिया है।

पढ़ें: अमित शाह गांधीनगर सीट पर 5.10 लाख वोटों से जीते, कांग्रेस का गुजरात की किसी भी सीट पर नहीं चला दांवपढ़ें: अमित शाह गांधीनगर सीट पर 5.10 लाख वोटों से जीते, कांग्रेस का गुजरात की किसी भी सीट पर नहीं चला दांव

Comments
English summary
'chowkidar pure hai' posters are situated by BJP workers on the streets of Ahmedabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X