गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी की नई सरकार: गुजरात से अमित शाह समेत 3 सांसद केंद्रीय मंत्रिमंडल में!

Google Oneindia News

गांधीनगर/नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की दूसरी सरकार में गुजरात से तीन सांसदों को जगह मिली है। इन सांसदों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मनसुख लाल मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला शामिल हैं। ये तीनों गुरुवार शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अपने पदों के लिए शपथ ग्रहण कर सकते हैं। अंदाजा है कि, इस बार सरकार में 64 नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा। मंत्रीपद संभालने वाले नेताओं ने मोदी से लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की है। इस बीच, शपथ से पहले ही गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी ने शाह को फोन कर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की बधाई दी।

गुजरात से अमित शाह को​ मिलेगा बड़ा पद

गुजरात से अमित शाह को​ मिलेगा बड़ा पद

मोदी की नई सरकार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे। वे पार्टी में दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं, इसलिए संभव है कि मोदी के बाद शाह ही सरकार में दूसरा बड़ा पद संभालेंगे। भाजपा के अध्यक्ष जीतू वघाणी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे शाह के रूप में गुजरात से हमारे पास मजबूत साथी हैं। इस मौके पर हमने शाह से मिलकर उनको बधाई भी दी है।'
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें नए मंत्रिमंडल में शामिल न करने का आग्रह किया तो उनकी जगह अमित शाह के चर्चे होने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेटली की गैर मौजूदगी से वित्त मंत्रालय का प्रभार पीयूष गोयल के पास रहा, लेकिन अब यह जिम्मेदारी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए रखी गई है।

गुजरात से दूसरे मंत्री चुने गए हैं मनसुख लाल मंडाविया

गुजरात से दूसरे मंत्री चुने गए हैं मनसुख लाल मंडाविया

मोदी के मंत्रिमंडल में गुजरात से दूसरे मंत्री के तौर पर मनसुख लाल मंडाविया चुने गए हैं। जब उन्हें ये पता चला कि वे मंत्री बन रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने मुझपर एक बार फिर विश्वास जताया और मुझे भी अपने सरकार का हिस्सा बनने के लिए बुलाया। मैं दोनों का ही बेहद शुक्रगुजार हूं।''
वहीं, मनसुख से जब ये पूछा गया कि क्या आप साइकिल से शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे तो बोले, 'मेरे लिए साइकिल से जाना कोई फैशन की बात नहीं है, यह मेरा पैशन है। यह इको-फ्रेंडली है, इससे हम ईंधन बचा सकते हैं और शारीरिक स्वस्थ भी रह सकते हैं।'

तीसरा नाम: पुरुषोत्तम रुपाला

तीसरा नाम: पुरुषोत्तम रुपाला

केंद्रीय सरकार में गुजरात से तीसरा नाम पुरुषोत्तम रुपाला का है। वह राज्य में मजाकिया भाषण और परंपरागत वेशभूषा के लिए जाने जाते हैं। वह राज्यसभा सांसद रहे हें और पिछली बार कृषि और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री थे। वह गुजरात के अमरेली के ईश्वरिया गांव के रहने वाले हैं।
उनके भाषणों में स्थानीय भाषा के तमाम शब्द होते हैं। साथ ही मजाकिया लहजा उनकी पहचान है। वह पारंपरिक कपड़े पहनते हैं।

बता दें कि, 2014 में 45 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। हालांकि, बाद में कुल मंत्रियों की संख्या 76 हो गई थी। इस बार 64 नेताओं के मंत्री बनने के चांस हैं।

भाई की जीत पर अभय देओल ने खोला राज, बताया- सनी क्यों आए राजनीति में?भाई की जीत पर अभय देओल ने खोला राज, बताया- सनी क्यों आए राजनीति में?

Comments
English summary
Cabinet Ministers of India 2019: With Amit shah, these two gujarati MPs in New Modi government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X