गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रैफिक नियम तोड़कर भागा था लड़का, घर आए नोटिस ने करा दी उसकी शादी, पुलिस को बोला- थैंक्यू

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi , गांधीनगर। गुजरात में अहमदाबाद से एक अचरज भरा मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक रूल्स तोड़कर भागे एक लड़के की शादी पुलिस की वजह से हो गई। सिपाहियों ने लड़के को किसी लड़की के साथ बाइक पर देखा था, जो कि सिग्नल तोड़कर भाग रहा था। सीसीटीवी से निकली तस्वीर को जब सिपाहियों ने उसके घर के पते पर नोटिस के तौर पर भेजा तो उसके परिजन चौंक गए। उन्हें जुर्माना तो भरना था, मगर साथ ही उनके घर खुशियां भी छा गईं।

एक लड़का लड़की के साथ शहर घूमकर लौटा तो हो गई शादी

एक लड़का लड़की के साथ शहर घूमकर लौटा तो हो गई शादी

दरअसल, लड़के के परिजन अपने बेटे की शादी कराने के लिए लड़की तलाश रहे थे। उन्होंने पुलिस द्वारा भेजे ई-मेमो को जब लड़के को दिखाकर पूछा कि तेरे साथ बाइक पर ये कौन लड़की बैठी थी? तो उसने जवाब दिया वह उसकी गर्लफ्रेंड है। इस पर परिजनों ने कहा कि ठीक है और लड़की के परिजनों से मिलने की इच्छा जताई। इस पर दोनों परिवारों के लोग एक जगह मिले।
तब उस लड़के ने कहा, 'हम दोनों प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।' यह सुनकर लड़के के पिता और लड़की के पिता के बीच बातें हुईं। दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ और आखिर में शादी की तारीख पक्की हो गई।

दोनों के परिजनों को नहीं थी जानकारी

दोनों के परिजनों को नहीं थी जानकारी

इस मामले में दिलचस्प बात यह रही कि, लड़के के परिजनों को नहीं पता था कि उनका बेटा किसी लड़की से प्रेम संबंध में है। उस लड़की के पिता को भी दोनों के संबंधों की जानकारी नहीं थी। मगर, अब जबकि, पुलिस ने जुर्माना वसूलने के लिए लड़के के घर के पते पर ई-मेमो भेजा तो परिजनों को पता चला कि लड़के की जिंदगी में कोई है। जिसके बाद लड़के की शादी हुई।

पढ़ें: कॉल ब्लॉक होने पर वसीम मलिक को जब दिखा एक्ट्रेस प्राची के साथ दूसरा युवक, तो उसी रात ऐसे दिया वारदात को अंजामपढ़ें: कॉल ब्लॉक होने पर वसीम मलिक को जब दिखा एक्ट्रेस प्राची के साथ दूसरा युवक, तो उसी रात ऐसे दिया वारदात को अंजाम

शादी के बाद वह गया जुर्माना भरने तो..

शादी के बाद वह गया जुर्माना भरने तो..

शादी के बाद लड़का ई-मेमो के 100 रुपये जुर्माना भरने गया तो उसने ट्रैफिक पुलिस का शुक्रिया अदा किया। लड़के ने कहा कि आपकी वजह से मेरी शादी हो गई। उसने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बताया कि आपने यह ई-मेमो दिया तो मेरे पिता ने इसमें बाइक पर मेरी गर्लफ्रेंड को साथ बैठे देखा था। जिसके बाद मेरे पिताजी ने हमारी शादी करवा दी। लड़के के ये बोल सुन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दांतों-तले उंगली दबा ली। खुशी जताते हुए उन्होंने लड़के को शादी की मुबारकबाद दी।

पढ़ें: युवक को अक्सर फोन करती थी वह, एक दिन अनजान शख्स बोला- मेरी पत्नी से बात करते हो, 5 लाख दोपढ़ें: युवक को अक्सर फोन करती थी वह, एक दिन अनजान शख्स बोला- मेरी पत्नी से बात करते हो, 5 लाख दो

वत्सल पारेख है लड़के का नाम

वत्सल पारेख है लड़के का नाम

इस तरह की शादी करने वाले लड़के की पहचान अहमदाबाद में रहने वाले वत्सल पारेख के रूप में हुई है। एक रोज उसने अपनी बाइक पर गर्लफ्रेंड को साथ लेकर शहर के रोड घूमते हुए ट्रैफिक रूल्स तोड़े थे, जिसके दूसरे ही दिन पुलिस ने उसके घर पर ई-मेमो भेज दिया था।

पढ़ें: सास ने बहू को धमकाया- तू बच्चे पैदा करने आई है, कार-बंगला भी दिलवा तो ही बेटे के साथ रहने देंगेपढ़ें: सास ने बहू को धमकाया- तू बच्चे पैदा करने आई है, कार-बंगला भी दिलवा तो ही बेटे के साथ रहने देंगे

Comments
English summary
boy broken traffic rules, parents allows his love marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X