गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: भाजपा के विधायक ने इंटरव्यू लेने आए पत्रकारों को धमकाया- नौकरी छुड़वा दूंगा

Google Oneindia News

lok sabha elections 2019 News, वडोदरा। वडोदरा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट वाघोडिया से भाजपा विधायक मधुभाई श्रीवास्तव ने वोटों की खातिर फिर धमकी दे डाली है। उन्होंने इंटरव्यू लेने आए मीडियाकर्मियों पर दबंगई दिखाई। सवालों के जवाब देने से बचने के लिए मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा, 'मैं मधु श्रीवास्तव हूं! जहां नौकरी करते हो, वहां से छोड़नी पड़ जाएगी।'

पढ़ें: वाघोडिया विधायक ने जनसभा में लोगों को धमकाया- 'मैं डरता नहीं, लड़ता हूं, इसीलिए दादागीरी से वोट मांग रहा हूं'

विधायक के इस तरह मीडियाकर्मियों को धमकाते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मीडियाकर्मियों को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह उनको बाद में देख लेने की धमकी भी दे रहे हैं। पूरे शहर के वायर खींच लेने की बात भी कह रहे हैं।

BJP MLA Madhubhai Shrivastav threatens journalists says- my name is Madhu

जानिए कौन हैं मधु श्रीवास्तव 'बाहुबली'?
मधु श्रीवास्तव वाघोडिया सीट से लगातार 6 बार विधायक रहे हैं। वैसे तो लोग उन्हें गुजरात में 'बाबूभाई' बुलाते हैं। मगर, उनका पूरा नाम श्रीवास्तव मधुभाई बाहुबली (Shrivastav Madhubhai Babubhai) है। वह मूलत: यूपी के हमीरपुर के (राठ) धमना गांव के रहने वाले हैं। तगड़ी पहुंच के चलते गुजरात में उन्हें राजनीति का 'बाहुबली' कहा जाता है। 1994 में उन्होंने पहला चुनाव बतौर निर्दलीय जीता था। जिसके बाद भाजपा में शामिल होने पर भी लगातार जीते। अलग-अलग मामलों में उन पर 9 केस भी दर्ज हुए, फिर भी माना जाता है कि उनकी मदद से भाजपा तीन बार सत्ता में आई। खुद के बारे में बताते हैं कि कभी रेलवे-ड्राइवर भी रहे।

BJP MLA Madhubhai Shrivastav threatens journalists says- my name is Madhu

लोकसभा चुनाव के लिए मांग रहे थे टिकट, भाजपा ने नहीं दिया
लोकसभा चुनाव 2019 (Indian general election) के लिए मधु श्रीवास्तव ने भाजपा से वडोदरा लोकसभा के लिए टिकट मांगी थी, लेकिन हाईकमांड ने उन्हें मौका नहीं दिया। इसके पीछे उनकी दागी छवि बताई जा रही है। वह अक्सर विवादित बयान और धमकियां देते हुए देखे गए हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने वाघोडिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए लोगों को भरे मंच से धमकियां दी थीं। उन्होंने कहा था, 'अगर भाजपा को वोट नहीं दिया तो सबको ठिकाने लगा दूंगा।' इससे पहले उन्होंने एक टोल नांके पर कर्मचारी के ऊपर बंदूक तानकर उसे मार डालने की धमकी दी थी।

Comments
English summary
BJP MLA Madhubhai Shrivastav threatens journalists says- my name is 'Madhu'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X