गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन, रोड शो में बोले- आडवाणी जी की विरासत आगे बढ़ाऊंगा

Google Oneindia News

Gujarat News In Hindi, गांधीनगर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से लोकसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार खड़े हुए हैं। शनिवार को वह नामांकन पत्र भरने अहमदाबाद से गांधीनगर के लिए निकले। करीब 30 किलोमीटर लंबे रोड शो में उन्होंने स्पीच में पार्टी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के संदर्भ में कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा, मैं आडवाणी जी की विरासत को आगे बढ़ाऊंगा। गांधीनगर क्षेत्र से उन्होंने लोगों की सेवा की है, मैं भी यहां से सेवा करूंगा। भाजपा के बिना मैं शून्य हूं, मेरा ये जीवन पार्टी और देश की सेवा के लिए है।''

'भाजपा से खुद को अलग कर दूं तो मेरा कोई अस्तित्व नहीं'

'भाजपा से खुद को अलग कर दूं तो मेरा कोई अस्तित्व नहीं'

बता दें कि शाह ने यह बातें अहमदाबाद में सरदार पटेल प्रतिमा से 4 किलोमीटर लंबा रोड़ शो करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे 1982 के दिन याद हैं जब मैंने पार्टी में बूथ प्रमुख के रूप में काम किया था। मैंने पार्टी के पोस्टर लगाये हैं और इस मुकाम पर पहुंचा हूं। अगर मैं भाजपा से खुद को अलग कर दूं तो मेरा कोई अस्तित्व नहीं है।''

'भाजपा गुजरात में सभी 26 सीटें जीतेगी'

'भाजपा गुजरात में सभी 26 सीटें जीतेगी'

शाह ने आगे कहा, "मैं लोगों के बीच रहने वाला आदमी हूं। यह चुनाव उसी मुद्दे पर होगा, जो देश का नेतृत्व करेगा। आज देश में मोदी का नाम बहुत ऊंचा है। नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को वह दिया है जिसका देश की जनता 70 साल से इंतजार कर रही है। जनता का समर्थन देखते हुए मुझे आशा है कि इस बार भी भाजपा गुजरात में सभी 26 सीटें जीतेगी।''

केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में भरा नामांकन

केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में भरा नामांकन

अमित शाह ने गांधीनगर में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया और कलेक्टर को शपथ पत्र दिया। आयोग अधिकारी को अपनी संपत्ति के ब्योरे का एफिडेविट भी दिया। उनके नामांकन के समय केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद रहे। नियमों के मुताबिक, आयोग के कार्यालय में कोई भी उम्मीदवार पांच समर्थकों को ले जा सकता है। जिनमें शाह के साथ ये सभी बड़े चेहरे थे। बता दें कि गांधीनगर सीट से लालकृष्ण आडवाणी ने 6 बार नामांकन पत्र भरे। वहीं, शाह का ये पहला नामांकन है।

मैं यहां शुभेच्छा देने आया हूं: उद्धव ठाकरे

मैं यहां शुभेच्छा देने आया हूं: उद्धव ठाकरे

शाह के भाषण के अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पासवान, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी अपनी स्पीच दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कई लोग आश्चर्यचकित होंगे कि मैं यहां कैसे आया। कुछ खुश हैं और कुछ के पेट में दर्द है। जिनके पेट में दर्द है, उसका इलाज अमित भाई हैं। मैं अमित भाई को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। हमने अपने बीच के सब विवाद निपटाए हैं। चाहे शिवसेना हो या भाजपा, हमारी विचारधारा एक है। मेरे पिता कहते थे कि हिंदुत्व हमारे अंदर सांस ले रहा है, इसके बिना हम नहीं रह सकते। ठाकरे ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि मैं विपक्ष से पूछूंगा कि आप में से प्रधानमंत्री कौन होगा। इसका तो जवाब दीजिये। हमें कुर्सी का लालच नहीं है।''

चौकीदार चोर नहीं, श्योर है: राजनाथ सिंह

चौकीदार चोर नहीं, श्योर है: राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा, 'भारत का नेतृत्व मजबूत स्थिति में है। मजबूत हाथ में हैं। विपक्ष प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग करता है। कांग्रेस कहती है कि चौकीदार चोर है, लेकिन चौकीदार चोर नहीं है, वह शुद्ध है। चौकीदार फिर से पीएम बनने वाला है।''

उन्होंने कहा कि अमित शाह आडवाणी के उत्तराधिकारी बन गये हैं। मैं आज यहां उनको शुभकामना देने आया हूं। भाजपा देश का भविष्य है। यह एक दिन दूर नहीं है कि 2028 तक रूस-चीन की तरह भारत शीर्ष देशों में स्थान पायेगा, ये श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है।"

अमित शाह को रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाएँ: गडकरी

अमित शाह को रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाएँ: गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार केंद्र में आएगी। मैं गांधीनगर के लोगों से अपील करता हूं कि अमितभाई को रिकॉर्ड तोड़ मार्जिन से विजयी बनाएं। आगामी चुनाव देश के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। भाजपा सरकार ने दिखा दिया है कि 50 साल में जो नहीं हुआ, वह पांच साल में हुआ है। देश प्रगति और विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस देश के ग्रामीण, गरीब लोगों का कल्याण हुआ है।''

पांच साल में किसानों को बहुत कुछ दिया: पासवान

पांच साल में किसानों को बहुत कुछ दिया: पासवान

रामविलास पासवान ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अमित शाह को भारी मतों से जिताएं। देश अब अंतरिक्ष में भी दुश्मनों को हरा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 50 साल में कांग्रेस को किसानों की याद नहीं आई। एनडीए सरकार ने पांच साल में किसानों को बहुत कुछ दिया है। केंद्र में फिर से एनडीए सरकार बनने वाली है इस बात पर कोई संदेह नहीं है।''

अमित भाई डोन्ट वरी: विजय रुपाणी

अमित भाई डोन्ट वरी: विजय रुपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जनसभा में कहा कि, गुजरात के लोगों की ओर से मुझे पूरा विश्वास है कि अमित शाह रिकॉर्ड ब्रेक मतों के साथ चुनाव जीतेंगे। गुजरात के प्रतिनिधि के रूप में वह चिंतित हैं। यूपीए सरकार ने गुजरात के साथ अन्याय किया है। अब हमें जो मिलना चाहिये वह केंद्र सरकार से मिलता है। अमितभाई की उम्मीदवारी हमारी जीत के लिए नया उत्साह लायी है। हम गुजराती 26 सीटें जीत जायेंगे।''

पढ़ें: NCP गुजरात में सभी 26 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस नहीं हुई उसके लिए एक भी सीट छोड़ने को तैयारपढ़ें: NCP गुजरात में सभी 26 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस नहीं हुई उसके लिए एक भी सीट छोड़ने को तैयार

English summary
BJP chief amit shah ahmedabad road show and speech
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X