गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसानों के विरोध के सामने झुकी रूपाणी सरकार, गुजरात में रोकना पड़ा भारतमाला प्रोजेक्ट

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात के दक्षिणी हिस्से में राज्य सरकार ने भारतमाला परियोजना को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री रूपाणी ने यह निर्णय किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए लिया है। विरोध-प्रदर्शन नवसारी जिले के वांसदा में किसानों की जमीन छिनने के चलते हुआ। वहीं, अब सरकार ने इस प्रोजेक्ट से कदम पीछे खींच लिए हैं।

ऐसे पीछे हटी सरकार

ऐसे पीछे हटी सरकार

इस पर विरोध की अगुवाई करने वाले अनंतभाई ने कहा है कि सरकार पीछे हट गई। हमारी लड़ाई सच की है। इस परियोजना से दक्षिण गुजरात के किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसे हमने रोक दिया। हमारी धरती हमारी माता है। हम अपनी जमीन से आगे आए हैं। इस जमीन पर किसी का हक्क नहीं चलने देंगे। भारतमाल परियोजना का विरोध इसीलिए हुआ।

74 गाँव हो रहे थे प्रभावित

74 गाँव हो रहे थे प्रभावित

बता दें कि भारतमाला परियोजना में दक्षिण गुजरात के 74 गाँवों के प्रभावित होने का अंदेशा था। इस क्षेत्र के किसान और आदि जाति के परिवार परियोजना का विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को निकाली गई विशाल रैली को देखने के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने परियोजना को स्थगित करने का आदेश दिया है।

महाराष्ट्र में 9 संदिग्धों को ISIS से संपर्क में पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात में भी अचानक मारा छापा, 5 करोड़ की फंडिंग की जांचमहाराष्ट्र में 9 संदिग्धों को ISIS से संपर्क में पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात में भी अचानक मारा छापा, 5 करोड़ की फंडिंग की जांच

यह है भारतमाला परियोजना

यह है भारतमाला परियोजना

नवसारी जिले के पूर्व के तीन गांवों में कुछ समय पहले भारतमाला परियोजना के लिये सर्वेक्षण किया गया था, तब से किसान विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है। केंद्र सरकार ने भारतमाला परियोजना के तहत देश के राजमार्गों को जोड़ने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है। नासिक और अहमदनगर में राजमार्ग बनाने के लिये हैदराबाद की एक सर्वेयर एजेंसी ने ओपरेशन शुरू किया था। एजेंसी ने ड्रोन कैमरों की मदद से जमीन का परीक्षण किया गया था और जमीन में लक्ष्य कर दिया था। इस जमीन में पहले सरकार ने हजीरा से मुंबई तक मीथेन गैस स्थानांतरित करने वाली पाइपलाइन के लिये जमीन आवंटन की थी। उसके बाद रेल मंत्रालय ने गुड्स ट्रेन के लिये जमीन अधिग्रहण किया था। सरकार ने फीड अहमदाबाद-मुंबइ एक्सप्रेस वे के लिये भूमि अधिग्रहण की थी।

अहमदाबाद से मुंबई दौडने वाली बुलेट ट्रेन का काम जारी

अहमदाबाद से मुंबई दौडने वाली बुलेट ट्रेन का काम जारी

अहमदाबाद से मुंबई दौडने वाली बुलेट ट्रेन का जमीन अधिग्रहण कार्य अभी जारी है। इस बीच ये भारतमाला प्रोजेक्ट के लिये जमीन आवंटन कार्यवाही शुरू हुई। हालांकि, जमीन अधिग्रहण के सरकार के अलग-अलग प्रोजेक्ट से किसान तंग आ चुके हैं, इसलिये उन्होंने रैली का आयोजन किया था।

मोदी सरकार की 'उड़ान योजना' के तहत अगले माह से 13 रूट्स पर डायरेक्ट फ्लाइट्स, अहमदाबाद, नासिक समेत ये शहर हैं शामिलमोदी सरकार की 'उड़ान योजना' के तहत अगले माह से 13 रूट्स पर डायरेक्ट फ्लाइट्स, अहमदाबाद, नासिक समेत ये शहर हैं शामिल

Comments
English summary
Bharatmala project is On hold after to opposition by farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X