गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वायु चक्रवात: तूफान से बिल्ली को बचाने के लिए बच्ची ने घर में खिलौना छोड़ा, लेकिन इसे ले गई साथ

Google Oneindia News

गांधीनगर। अरब सागर से उठे समुद्री तूफान 'वायु' की वजह से गुजरात के तटीय जिलों में दहशत फैल गई। सरकार ने 500 से ज्यादा गांव खाली करा लिए। तीन लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। इसी बीच राहत एवं बचाव टीमों ने बड़े पैमाने पर तैयारियां कीं। वहीं, झुग्गियों में रहने वाले लोगों का मन भी विचलित हो उठा। सौराष्ट्र के वेरावल की स्थानीय आबादी एक-दूजे की मदद करने में जुट गई। यहीं एक तीन साल की बच्ची ने अपने खेलने के सामान को साथ लेने के बजाए एक बिल्ली के बच्चे को गोद में उठा लिया और बचाने के लिए अपने साथ लेकर सुरक्षित स्थान के लिए रवाना हुई।

बच्ची ने पेश की मानवता की मिसाल

बच्ची ने पेश की मानवता की मिसाल

बच्ची से जुड़ा यह वाकया सोशल मीडिया में चर्चित हो गया। आप समझ सकते हैं कि इस बच्ची ने सोचा होगा कि अगर बिल्ली के बच्चे को मैं अपने घर पर ही छोड़कर चली जाउंगी तो तूफान की वजह से वह मर जाएगा। इसलिए, अपने खेलने के खिलौने लेने के बजाय उसने बिल्ली के बच्चे को गोद में ले लिया। राहत बल लोगों को अपने साथ सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे थे, तब यह बच्ची बिल्ली के बच्चे के साथ उनकी टोली में रवाना हो गई।

<strong><em>देखें वीडियो, चक्रवात 'वायु' से पहले अंधड ऐसा आया कि ओझल हो गया सोमनाथ मंदिर</em></strong>देखें वीडियो, चक्रवात 'वायु' से पहले अंधड ऐसा आया कि ओझल हो गया सोमनाथ मंदिर

35 परिवारों को दूसरी जगह ले जाया गया, ये बच्ची उनमें ही थी

35 परिवारों को दूसरी जगह ले जाया गया, ये बच्ची उनमें ही थी

बता दें कि, वेरावल के एक गांव से 35 परिवारों के 250 लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया था। उन लोगों में एक यह बच्ची किरण भी मौजूद थी। संवाददाता के मुताबिक, वेरावल तालुका के 17 गांवों से 3900 लोगों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया। उन्हें दूसरी जगहों पर प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक वार्ड और सामाजिक संस्थानों में रखा गया है। इसके अलावा निजी कंपनियों द्वारा इस स्थान पर 4000 खाद्य पैकेट और पानी की बोतलें दी गईं।

मगर, अब टल गई तबाही?

मगर, अब टल गई तबाही?

इसी बीच गुरुवार सुबह मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया कि अरब सागर में उठा वायु चक्रवात गुजरात तट से नहीं टकराएगा। उनका कहना है कि पिछले 6 घंटों में तूफान की दिशा बदल गई। अब यह वेरावल से 130 किमी दक्षिण-पश्चिम और पोरबंदर से 180 किमी दक्षिण में है। यह चक्रवात अब वेरावल, पोरबंदर, द्वारका और सौराष्ट्र तट के पास से गुजरेगा। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 135-160 किमी/घंटा तक हो सकती है। दीव, गिर, सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर और द्वारका में भारी बारिश हो सकती है, जो कि 3 दिन तक होगी।

यह भी पढ़ें: चक्रवात वायु ने अचानक रास्ता बदला; अब वेरावल-पोरबंदर के पास से गुजर जाएगा, लेकिन तीन दिन तक होगी भारी बारिश

Comments
English summary
3 years old girl save a cat kid during cyclone VAYU
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X