गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

260 करोड़ के घोटाले में शाह दंपति की प्रॉपर्टी जब्त, 'पोंजी' से हजारों को चूना लगा भाग गए थे नेपाल

Google Oneindia News

Gujarat crime News in Hindi, गांधीनगर। ऑनलाइन विज्ञापन और निवेश के नाम पर गुजरात में किए गए 260 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले में मास्टरमाइंड विनय शाह और उसकी पत्नी भार्गवी शाह की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। आपराधिक जांच विभाग (CID) ने पोंजी योजना (Ponzi scam) की जांच करते हुए बताया कि इन आरोपियों की 4.58 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई है।

पति-पत्नी ने हजारों लोगों को ठगा, फिर भाग निकले

पति-पत्नी ने हजारों लोगों को ठगा, फिर भाग निकले

बता दें कि, विनय शाह ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अहमदाबाद के थलतेज में एक दफ्तर खोला था। जहां लोगों से उसकी वेबसाइट पर प्रचार देखने और निवेश करने पर अधिक पैसे देने के नाम पर 260 करोड़ से अधिक का चूना लगाया था। कई लोगों को उन्होंने विदेश की सैर भी कराई। जब कुछ लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई तो दोनों फरार हो गए। बाद में शाह नेपाल से गिरफ्तार किए गए।

जांच हुई, लाखों की संपत्ति जब्त की गई

जांच हुई, लाखों की संपत्ति जब्त की गई

इस मामले में अब जांच एजेंसी सीआईडी-क्राइम ने जो प्रॉपर्टी जब्त की है, वह विनय शाह, उसकी पत्नी भार्गवी शाह और एक अन्य आरोपी, वंशसिंह वाला की है। इस संपत्ति को गुजरात प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम, 2003 के तहत जब्त किया गया है। बीते साल 14 नवंबर को राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी क्राइम को सौंपी थी और इसके लिए एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया था। उसके ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने कम्प्यूटर समेत लगभग 50 लाख की संपत्ति बरामद की थी। विनय शाह के पुलिस तथा राजनेताओं से संबंध होने बात भी सामने आई थीं।

आज जब्त हुई संपत्ति में क्या-क्या शामिल है?

आज जब्त हुई संपत्ति में क्या-क्या शामिल है?

संपत्ति में विनय शाह और वाला से संबंधित 2 करोड़ रुपये के 4 फ्लैट, 2 कारों सहित 4 वाहन और 20 लाख रुपये के 2 दोपहिया वाहन, 1.27 लाख रुपये के शेयर और नकदी, सोने के सिक्के और आभूषण शामिल हैं। इसके अलावा शाह और वला से जुड़े 21 बैंक खाते-जिनमें 58.47 लाख रुपये शामिल हैं, को फ्रीज कर दिया गया है।

इससे पहले सीआईडी ने सोमवार को नरेश पटेल को गिरफ्तार किया। इस मामले में कुल 27 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। शाह के साथ 1,000 से अधिक लोगों ने 4,500 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की रकम का निवेश किया था। हालांकि, अभी शाह को नेपाल से भारत में प्रत्यर्पित किया जाना बाकी है।

पढ़ें: घूमने निकलीं 3 छात्राओं ने परिजनों को सुनाई अपने अपहरण झूठी कहानी; पुलिस के छूटे पसीने, लेकिन ऐसे खुल गई पोल

English summary
Rs 260 crore Ponzi scam accused Vinay Shah and Bhargavi Shah's property seized in gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X