गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

13 फरवरी से देश में इन 13 मार्गों पर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, हवाई सफर करने वाले जरूर जानें

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। केंद्र सरकार की 'उड़ान योजना' के अंतर्गत अहमदाबाद से नासिक की डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है। अहमदाबाद व नासिक के साथ ही आगामी 13 फरवरी से कुल 13 मार्गों पर यह सर्विस उपलब्ध होगी। बता दें कि, गुजरात सरकार ने डीसा हवाई अड्डे से जैसलमेर-जोधपुर-अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स शुरू किए जाने की बात कही थी, ताकि गुजरात पड़ोसी राज्य राजस्थान से सीधे जुड़ सके।

इतना रखा गया है किराया

इतना रखा गया है किराया

जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक हुई। यह बैठक गुजरात के नागरिक उड्डयन मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अहमदाबाद से नासिक तक इस हवाई सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस मार्ग के शुरू होने से गुजरात के तीर्थयात्रियों को शिरडी, शनि-शिंगणापुर, और त्र्यंबकेश्वर जैसे धार्मिक स्थानों का लाभ मिलेगा। इस मार्ग के लिए, 70 यात्रियों की क्षमता वाले एटीआर-72 विमान का उपयोग किया जाएगा, जिसमें 35 सीटें आरसीएस यानी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत शामिल की जाएंगी। टिकट की दर 2060 रुपये रखी गई है।

13 अन्य मार्गों पर शुरू होंगी उड़ानें

13 अन्य मार्गों पर शुरू होंगी उड़ानें

वर्तमान में मुंबई से पोरबंदर और कांडला एवं अहमदाबाद से हुबली, जैसलमेर, कांडला, पोरबंदर और सूरत से जैसलमेर जाने की सुविधा शुरू की गई है। अब राज्य में हवाई सेवाओं का तीसरा दौर जारी किया गया है, जिसमें तीन सेवाएं वोटर ड्रोम और 13 अन्य मार्गों पर शुरू की जाएंगी। चुडासमा ने कहा कि आरसीएस योजना का लाभ पाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान कैसे शुरू की जाए, इस पर चर्चा हुइ थी। केंद्रीय मंत्रालय को यह भी देखने के लिए कहा गया है कि क्या डीसा से राजस्थान के लिए उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा शुरू की जा सकती है।

यहां भी पहुंचा जा सकेगा

यहां भी पहुंचा जा सकेगा

साबरमती रिवरफ्रंट से लेकर वाटर ड्रोम एरिया तक, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लेकर सूरत और साबरमती रिवरफ्रंट से लेकर शेत्रुंजी डैम तक सी-प्लेन के जरिए हवाई सेवा शुरू होगी। इस पर केन्द्र और गुजरात सरकार दोनों काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि फ्लाइट्स शुरू करने के लिए 28 जनवरी से निविदा संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह प्रक्रिया अगस्त 2019 तक खत्म हो जाएगी और हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।

13 मार्ग, जिनसे उड़ान शुरू होंगी ...
1. बेलगाम से वडोदरा और अहमदाबाद तक
2. किशनगढ़ से अहमदाबाद
3. दिल्ली से जामनगर
4. अहमदाबाद से उदयपुर, अमरेली

5. सूरत से भावनगर, राजकोट
6. बेलगाम से सूरत किशनगढ़, सूरत, बेलगाम
7. बैंगलोर से जामनगर, हैदराबाद, जामनगर, बैंगलोर
8. हेडन से जामनगर, गोवा, जामनगर, हैदराबाद
9. सूरत, भावनगर, मुंबई, सूरत

10. मांडवी, सूरत उज्जैन, सूरत लोनावाला
11. एम्बीवेली, सूरत, बारामती और सूरत
12. अहमदाबाद उज्जैन इंदौर
13. दांतिया इंदौर, चिड़ावाड़ा इंदौर, उज्जैन अहमदाबाद

महाराष्ट्र में 9 संदिग्धों को ISIS से संपर्क में पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात में भी अचानक मारा छापा, 5 करोड़ की फंडिंग की जांचमहाराष्ट्र में 9 संदिग्धों को ISIS से संपर्क में पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात में भी अचानक मारा छापा, 5 करोड़ की फंडिंग की जांच

Comments
English summary
13 New direct flights will starts 13 february, Includes ahmedabad to nasik
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X