गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

120 करोड़ बटोर लिए लेकिन नहीं दीं प्लॉट, टाउनशिप स्कीम से गुजरात में यूं मिला लोगों को धोखा, 6 फरार

Google Oneindia News

Gujarat crime News , गांधीनगर। गुजरात में गांधीनगर क्षेत्र ठगों की नगरी के रूप में कुख्यात होने लगा है। इस बार यहां टाउनशिप स्कीम के जरिए 120 करोड़ की वसूली कर प्लॉट्स के नाम पर धोखाधड़ी की गई। एक गिरोह ने जमीन के जरूरतमंद लोगों को प्लॉट दिलाने के लिए झांसे में लिया और पैसे आने के बाद सभी फरार हो गए। मामले की शिकायत जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि, छह लोग अभी पकड़ से बाहर हैं।

अखबारों ​में विज्ञापन दिए, ग्राहक आए तो 120 करोड़ रुपए ऐंठे

अखबारों ​में विज्ञापन दिए, ग्राहक आए तो 120 करोड़ रुपए ऐंठे

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर के पास पुंद्रासण और घणप गांव में विद्युत नगर टाउनशिप की स्कीम लॉन्च की गई थी। बड़े पैमाने पर उसके विज्ञापन अखबारों में दिए गए। स्कीम के आयोजकों ने टाउनशिप में पंजीकरण के लिए प्रति सदस्य 11000 रुपये लिये थे। उसके बाद 110, 120, 140 और 200 मीटर के प्लॉट लेने के लिये चेक औऱ नकदी जमा कर ली। इसी तरह उन्होंने डिपोजीट के तौर पर 120 करोड़ रुपए जुटा लिए। बाद में सामने आया कि इस स्कीम की तहत धोखा देने वाले डेवलपर्स को टाउनशिप के लिये 9000 लोग मिल गए थे, अब उनमें से ज्यादातर लोग अपने रुपयों के लिए रो रहे हैं।

6 लोगों ने रचा था यह जाल

6 लोगों ने रचा था यह जाल

बताया जाता है कि स्कीम के मुखिया केसरीसिंह चौहान के साथ टाउनशीप के लिये गांधीनगर के अशोकभाइ भवानभाई पटेल और अहमदाबाद के प्रविण भिखाभाई पानसरिया ने करार किया था। केसरीसिंह ने पुंद्रासण और कोलवडा गांव के पास जमीन खरीद की थी, जहां ये टाउनशिप बनने वाली थी। यह स्कीम में कुल छह पार्टनर थे। 2011 में स्कीम लॉन्च होने के बाद लोगों ने बुकिंग करवा दी थी, लेकिन इतने सालों के बाद एक भी सदस्य को एक भी प्लॉट नहीं मिला। तब किसी एक सदस्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

दो गिरफ्त में, अभी छह पकड़ से दूर

दो गिरफ्त में, अभी छह पकड़ से दूर

जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया, जबकि बाकी अन्य जिम्मेदार लोग फरार हैं। फरार हुए लोग डेवलपर्स थे। इधर, प्लॉट नहीं मिलने की वजह से टाउनशिप के सदस्य अजीतसिंह नागजीभाई भट्टी ने केसरीसिंह शिवसिंह चौहान, सरोप कुंवरबा कुंपावत, कुलदीपसिंह केसरीसिंह चौहान, अशोक भवानभाइ पटेल, केयुर अशोकभाई पटेल औऱ भीखाभाई पानसरीया के खिलाफ पैथापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। इस घोटाले में पुलिस ने अशोकभाई भवानभाई पटेल और प्रवीण भीखाभाई पानसरिया को गिरफ्तार कर लिया है। दो लोग अभी आठ दिनों के लिये पुलिस रिमांड पर हैं।

लोकल अपराध शाखा एलसीबी कर रही मामले की जांच

लोकल अपराध शाखा एलसीबी कर रही मामले की जांच

गांधीनगर के एसपी मयूर चावडा ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए केस को गांधीनगर लोकल अपराध शाखा एलसीबी को सौंप दिया है। मयूर चावडा ने आशा व्यक्त की है कि एलसीबी के अधिकारी इस धोखाधडी के केस में फरार आरोपियों को जल्द ही पकड लेगें।

पढ़ें: मिलिए, ये हैं गुजरात की निशिता राजपूत, अब पढ़ाएंगी 10,000 बेटियों को, 8 साल से कर रहीं नेकीपढ़ें: मिलिए, ये हैं गुजरात की निशिता राजपूत, अब पढ़ाएंगी 10,000 बेटियों को, 8 साल से कर रहीं नेकी

Comments
English summary
120 crore rupees fraud through township scheme in gandhinagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X